कोरबा/कटघोरा 30 दिसंबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : केटीजी क्लब कटघोरा, आर के फैशन रनवे एवं हरफनमौला डांस एकेडमी के द्वारा अग्रसेन भवन कटघोरा में 13 जनवरी को प्रदेश स्तर पर सुपर मॉडल व डांसिंग स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। ऑडिशन के अंतिम दिन डिंपल ठाकुर मिस छत्तीसगढ़, ममता वाधवानी मेकअप आर्टिस्ट, पंकज कोरियोग्राफर, इलेवन कोरियोग्राफर, कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मी गर्ग की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
इस संबंध में कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मी गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि कार्यक्रम के लिए प्रदेश के करीब 17 जिलों के साथ-साथ आसपास के शहरों में निर्णायक मंडल के द्वारा ऑडिशन लिया गया है। जिसमें कोरबा सहित अन्य जिलों से करीब 6सौ से अधिक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी हैं। निर्णायक मंडल ने डांसिंग के लिए 35 व सुपरमॉडल के लिए 35 कलाकारों का चयन किया है चयनित कलाकारों का 12 जनवरी को कटघोरा स्थित अग्रसेन भवन में सेमीफाइनल राउंड आयोजित किया जाएगा। जिसमें से दोनों ही दौर में 8 – 8 कलाकारों का चयन किया जाएगा। चयनित इन कलाकारों का 13 जनवरी को फाइनल मुकाबला होगा। कार्यक्रम के संयोजक संजय अग्रवाल पार्षद, विनय सिंह गहलोत, लक्की गुप्ता, हनी अग्रवाल, पंकज दुहलानी, श्रीमती कविता सोनी, विनोद के साथ पूरी टीम इस तैयारी में लगी हुई है।
इसी तरह निर्णायक मंडल में प्रणव मेकअप आर्टिस्ट, कंचन विश्वकर्मा रायपुर ग्रूमर, मिताली यदुवंशी मिस इंडिया खादी, राखी मंडल मिस भिलाई व प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कोलंबस सिंह रियल्टी शो डांस कोरियोग्राफर, डांस प्लस व लिटिल चेम सुपर डांसर डिंपल ठाकुर, अंतरमीणा रॉयल ग्लोबल शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन कविता सोनी के द्वारा किया गया।