कोरबा 22 मार्च 2023 ( वेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले में स्कूल शिक्षा विभाग संवर्ग के अंतर्गत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति का कार्य विगत अनेक वर्षों से लंबित है। अनेक बार आवेदन एवं पत्राचार करने के उपरांत दिनांक 10 मार्च 2022 में 19 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पदोन्नति आदेश जारी किया गया। इस अवधि में कोरबा जिले में शिक्षा विभाग संवर्ग टी अंतर्गत पदोन्नति हेतु सहायक ग्रेड 3 के 32 रिक्त पद थे, किंतु उक्त 32 पद के विरुद्ध केवल 18 पदों पर ही पदोन्नति आदेश जारी किया गया। 13 पद अभी भी रिक्त है इस संबंध में तत्कालीन स्थापना शाखा प्रभारी द्वारा मौखिक रूप से यह बताया गया था कि रिक्त शेष 13 पदों पर आगामी 2 से 3 माह के भीतर द्वितीय पदोन्नति सूची जारी की जाएगी। किंतु लगभग 1 वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक शेष पदों पर पदोन्नति आदेश जारी नहीं किया गया है, जिसके कारण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में हो गया है। इसके साथ ही शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह की स्थिति में वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जाता है, किंतु यह भी अत्यंत खेद का विषय है कि 1 वर्ष से अधिक का समय व्यतीत हो जाने के उपरांत भी अप्रैल 2022 की स्थिति में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का अंतिम वरिष्ठता सूची आज दिनांक तक जारी नहीं किया गया है।
छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए उल्लेखित किया है की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में कई कर्मचारी ऐसे भी हैं जो हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण के साथ साथ हिंदी मुद्रलेखन एवं कंप्यूटर डिप्लोमा उत्तीर्ण है एवं भृत्य पद पर 20 से 25 वर्ष से अधिक की सेवा दे चुके हैं तथा पदोन्नति की आस लगाए बैठे हैं। संघ ने जिला कलेक्टर से निवेदन किया है कि शासन के निर्देशानुसार पात्रता धारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदोन्नति प्रदान करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करने का कष्ट करें, संग आपका सदैव आभारी रहेगा।