कोरबा : चैतमा वन परिक्षेत्र के बढ़ाई के घर पर वन विभाग ने मारा छापा कर लाखो का चिरान और लकड़ी जब्त किया वन विभाग ने..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : बढ़ाई के घर पर वन विभाग ने मारा छापा तो लाखो का चिरान और लकड़ी जब्त किया वन विभाग ने, कटघोरा वन मंडल है पूरा मामला ,आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में लकड़ी किया गया जब्त.,सुदूर वनांचल गांव में रहने वाले बढ़ई के घर दबिश दी गई। अपने घर में बढ़ई बड़े पैमाने पर बीजा की लकड़ी से सिलपट खिड़की, के अलावा खिड़की दरवाजे दरवाजे तैयार कर रखा तैयार कर खपाने के फिराक में था ,उसकी निशानदेही पर टीम ने थी तैयारी करीब सवा लाख रूपए कीमती इमारती लकड़ी के अलावा फर्नीचर बनाने में उपयोग किए जाने वाले औजार जब्त किए हैं। मामले में आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।.कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत को -‘ बीते कुछ दिनों से चैतमा वन परिक्षेत्र में – बड़े पैमाने पर लकड़ी तस्करी की सूचना मिल रही थी। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे।