कोरबा : गोवंश तस्करी के खिलाफ कटघोरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई.. गौतस्करी करते पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार.. 31 नग पशुओं को किया जप्त.    

कोरबा/कटघोरा 21 मार्च 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले में गौवंस तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने विशेष चौकसी बरतने का निर्देश सभी थाना पुलिस को दिया है। किसी भी कीमत पर पशु तस्कर थाना क्षेत्र से वाहन ना ले जाये इसे लेकर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसका असर भी देखने को मिल रहा है। गुरुवार को कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी को एक सूचना मिली की थाना क्षेत्र के अमलडीहा में कुछ लोगो द्वारा पशुओं को क्रूरता पूर्वक बूचड़खाना ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने अपने उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना देने के बाद तत्काल टीम बनाकर ग्राम अमलडीहा भेजा। थाना कटघोरा पुलिस द्वारा मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करते हुए पर मौक़े से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें 6 आरोपी जशपुर एवं 3 आरोपी कोरबा जिला का होना पाया गया।

कटघोरा पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से मौके पर उनके कब्जे से 26 नग गाय, 2 नग बच्चा, 3 बैल
को जप्त किया गया। पुलिस ने आरोपियों से संबंधित पशुओं की जानकारी मांगी तो उनके पास पशुओं से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नही दिया गया। इससे पुलिस को पूरा यकीन हो गया कि सभी आरोपी पशुओं को बूचड़खाना लेकर जा रहे हैं। कटघोरा पुलिस ने परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 6,10 एवं पशुओं के प्रति कुरता अधिनियम 1960 कि धारा 11 के तहत गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।