कोरबा : गोंगपा सुप्रीमों दिवंगत हीरासिंह मरकाम की स्थापित मूर्ती खंडित करने के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया में वायरल हो रही प्रेस विज्ञप्ति का गोंगपा ने किया खंडन , कार्यकर्ताओं को शांति व्यवस्था बनाए रहने की अपील..

*

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक दिवंगत दादा हीरासिंह मरकाम की स्थापित मूर्ती गुरसियां बाज़ार में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दी गई थी। जिस पर गोंगपा के कार्यकर्ताओं में खासी नाराज़गी देखी गई। और उनके द्वारा पूरे देश व राज्य में गोंडवाना समर्थित कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप घटनाकारित अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर कटघोरा SDOP ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में बांगों थाना प्रभारी राजेश पटेल द्वारा टीम गठित कर उक्त आरोपियों की पतासाजी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस प्रशासन द्वारा संबंधित व्यक्तियों की गिरफ्तारी पश्चात प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया था। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में छेड़छाड़ कर उसमें गुरसियां के कुछ व्यक्तियों के नाम जोड़ कर वॉट्सएप्प ग्रुप के जरिये सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था।

इस मामले पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य  तिरु गणेश सिंह मरपच्ची ने छेड़छाड़ कर वायरल हुए प्रेस विज्ञप्ति का खंडन करते हुए बताया कि स्वर्गीय दादा सिंह हीरा सिंह मरकाम की प्रतिमा ग्राम पंचायत गुटुसियां बाजार के पास स्थापित किया गया था। जिसे किसी असामाजिक तत्वों द्वारा दिनांक 17 फरवरी की दरमियानी रात मूर्ति को खंडित कर दिया गया था जिसके संबंध में उनके द्वारा अज्ञात असामाजिक तत्वों के विरुद्ध थाना बांगो में अपराध कायम कराया गया था। जिस संबंध में थाना बांगो पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर दिनांक 24 फरवरी को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

जिसके संबंध में जिला कोरबा पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई थी उस प्रेस विज्ञप्ति में किसी असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ कर कुछ और अंश जोड़ कर व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से दुष्प्रचार किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि गोंडवाना कार्यकर्ताओं के द्वारा किसी प्रकार का प्रेस विज्ञप्ति में छेड़छाड़ नहीं किया गया है । इस प्रकार यदि किसी व्यक्ति द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में छेड़छाड़ कर समाज में अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने इस बात की घोर निंदा की है। और कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।

शासन प्रशासन से उस व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की अनुशंसा की है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सांप्रदायिक सौहार्द्र को बनाए रखने की दिशा में काम करें समाज में बढ़ने वाले तनाव को रोकने की दिशा में काम करें।