कोरबा : गुरसियां में कल हुई आगजनी व तोडफोड की घटना के बाद आज पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च.. लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा ग्राम गुरसिया थाना बांगो क्षेत्र में प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था । सम्मेलन में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा आमसभा के दौरान ही सभा स्थल के आसपास की दुकानों को बिना पूर्व सूचना के बंद कराने लगे और बलवा कर हिंसा करते हुए राजेश जायसवाल के मकान में तोड़फोड़ कर वाहनों में आगजनी की गई। इसके बाद भोलापुरी गोस्वामी के घर मे तोड़फोड़ कर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया उपद्रवियों को पुलिस और प्रशासन द्वारा सख्ती से नियंत्रित किया गया।

कल हुई गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की सभा के दौरान उग्र उपद्रवियों द्वारा गुरसियां बाजार को बंद कराया गया और दो घरों को अपना निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ व आगजनी की घटना अंजाम दिया गया। इस घटना के बाद गुरसियां क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर कटघोरा SDOP ईश्वर त्रिवेदी के नेतृत्व मे पुलिस जवानों के साथ आज गुरसियां में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान बांगों थाना प्रभारी राजेश पटेल, कटघोरा थाना प्रभारी नवीन देवांगन साथ अन्य थाना प्रभारी उपस्थित रहे। पुलिस द्वारा गुरसियां में लोगों को शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई।ब