कोरबा : गजेंद्र की ऊंची छलांग बने पाली तानाखार के LDM ,AICC ने जारी की लिस्ट, युवा तुर्को में हर्ष की लहर…

कोरबा/ रायपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अकित सिंह : पाली तानाखार विधायक के करीबी कहे जाने वाले गजेंद्र चन्द्रा ने ऊंची छलांग लगाते हुए कांग्रेस पार्टी के भरोसे पर खरा उतरा है । अब उन्हें पार्टी ने एलडीएम बनाते हुए पाली तानाखार विधानसभा की अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

बता दें कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में एससी-एसटी सीटों को जीतने के लिए नया फार्मूला ईजाद किया गया है जिसे कहा गया है LDM. इसके तहत SC-ST रिजर्व सीटों पर कांग्रेस लीडरशिप डवलपमेंट मिशन प्रोजेक्ट के तहत 39 एलडीएम की नियुक्ति की है। जारी सूची के मुताबिक पाली तानाखार विधानसभा के लिए गजेंद्र चन्द्रा को एलडीएम बनाया गया है। साल के अंत मे होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस मिशन मोड पर काम कर रही है। इसके लिए आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने एससी एसटी रिजर्व सीटो पर नए फार्मूला के तहत काम कर रही है। कांग्रेस कमेटी प्रदेश के 39 रिजर्व सीटो को चिन्हांकित कर युवाओं को क्षेत्र की कमान देते हुए एलडीएम नियुक्त किया है। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी वेणु गोपाल ने 39 युवाओं को फील्ड में नई जिम्मेदारी देते हुए एलडीएम बनाया है। जारी सूची में पाली तानाखार विधानसभा के युवा तुर्क गजेंन्द्र चन्द्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।