कोरबा 17 फरवरी 2023( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कलेक्टर संजीव झा के निर्देशानुसार प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम कोरबा में आवासीय खेल अकादमी में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 15 से 17 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। जिन खिलाड़ियों ने 15 फरवरी को मोटर एबिलिटी टेस्ट दिया था, उनका आज शाम तक तीनों खेलों के स्कील टेस्ट कराया गया। आज के चयन ट्रायल में व्हाॅलीबाॅल खेल से 13, फुटबाॅल से 20 एवं बास्केटबाॅल से 04 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 15 फरवरी को 217 कुल-254 प्रतिभागियों का मोटर एबिलिटि एवं स्कील टेस्ट कराया गया था। आज के चयन परीक्षण में भी जिला महासमुंद, रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, एवं कोरबा जिला के प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
जिला खेल अधिकारी श्री दीनू पटेल ने बताया कि आज के चयन ट्रायल में संचालनालय खेल एंव युवा कल्याण विभाग द्वारा बास्केटबाॅल, व्हाॅलीबाॅल के नामांकित तकनीकि विशेषज्ञ व्हाॅलीबाॅल खेल से- श्री अजीत कुट्ट, श्री डी.एच.एस.बाबू, श्री ज्ञानेश तिलवनकर, श्री नवीन सिंह, बास्केटबाॅल खेल से -श्री राजेश्वर राव, विपिन बिहारी, प्रीतम दास एवं फुटबाॅल खेल से- सरिता कुजूर, राम बहादूर लांबा, श्री जी.मधू.बाबू एवं जिला शिक्षा विभाग के लगभग 35 व्यायाम शिक्षकों एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं ने सहयोग दिया। स्कील टेस्ट अंतर्गत खिलाड़ियों से पासिंग, हेडिंग, किकिंग, जगलिंग, बाॅल थ्रो, रिसिविंग, रनिंग विद बाॅल एवं जी.के. टेस्ट लिया गया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर स्कील टेस्ट में अंक प्रदान किया गया है। आवासीय खेल अकादमी चयन परीक्षण में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया है। दोनो टेस्ट के अंक के आधार पर वरियता क्रम में खिलाड़ियों का आवासीय खेल अकादमी में चयन किया जायेगा।