कोरबा : क्षेत्रीय डड़सेना कलार समाज महासभा क्षेत्र कोरबा के नए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ संपन्न.. इन्हें मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी.

कोरबा/कटघोरा 30 अक्टूबर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) :आज दिनांक 29/10/023को क्षेत्रीय डड़सेना कलार समाज महासभा क्षेत्र कोरबा की नई पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें महासभा क्षेत्र के 13 ईकाई की सामाजिक सदस्यों की उपस्थिति में सर्व सम्मति प्रस्ताव पारित कर निर्विरोध चुने गए पदाधिकारियों में अध्यक्ष बृजमोहन डिक्सेना (सीस), क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद डिक्सेना (डुड़गा),सचिव देवलाल डिक्सेना (सैला), कोषाध्यक्ष रमेश डिक्सेना (पाली), सहसचिव बेदराम डिक्सेना, सहसचिव कमल किशोर जायसवाल (बिंझरापारा),पंचराम डिक्सेना (मुनगाडीह)कार्य कारिणी सदस्यों में रामरतन डिक्सेना, नत्थुराम जायसवाल, दाऊलाल डिक्सेना दिलीप डिक्सेना, राखीलाल डिक्सेना, महाबीर डिक्सेना, दीपक डिक्सेना, शकौशिकप्रसाद डिक्सेना,श्रीबालाराम डिक्सेना, राम अवतार डिक्सेना, नेतराम डिक्सेना सुरेश जायसवाल, रमाकांत डिक्सेना को निर्वाचित घोषित किया गया एवं महासभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित संरक्षकगण लक्ष्मण प्रसाद डिक्सेना, रामगोपाल डिक्सेना, जवाहरलाल जायसवाल को निर्वाचित घोषित किया गया है।

आज नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों द्वारा पद की शपथग्रहण कर लिया गया है और सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा अपने कार्यकाल में समाज की हित में काम करने और सामाजिक संगठन को मजबूत बनाने के लिए सामाजिक विचारधारा में चलने और समाज को चलाने की शपथ लिया गया है। महासभा क्षेत्र कोरबा की निर्वाचन में भारी संख्या में सामाजिक सदस्यों की उपस्थिति रही है। रामगोपाल डिक्सेना द्वारा पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद डिक्सेना जी को उनके कार्यकाल में समाज को आगे बढ़ाने और संगठन को मजबूत बनाने निष्पक्ष रूप से समाज के हित में काम करने के साल ओढ़ाकर को उनके कार्यकाल में सम्पूर्ण सामाजिक कार्य योजना को सफलता पूर्वक निर्वहन करने के लिए गमछा देकर सम्मानित किया गया। निर्वाचन में उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों के द्वारा नव निर्वाचित घोषित पदाधिकारियों के पक्ष में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है। आज से सभी सम्मानित नव निर्वाचित घोषित पदाधिकारियों की कार्य काल प्रभावशील है एवं महासभा सभा की आगामी चुनाव तक प्रभावशील माना जावेगा।