कोरबा कोरबा जिले मे उचित मूल्य की दुकानें चोरों के लिए सॉफ्ट टारगेट बन गई हैं. वहीं पुलिस बदमाशों तक पहुंच पाने में अब तक नाकाम साबित हुई है.

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना : – गरीबों को सरकारी राशन देने वाली उचित मूल्य की दुकानें इन दिनों शातिर चोरों के लिए सॉफ्ट टारगेट बन गई हैं. उरगा थाने अंतर्गत ग्राम पंचायत पताढ़ी की शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चोरों ने एक बार फिर हाथ साफ किया है. वहीं पुलिस बदमाशों तक पहुंच पाने में अब तक नाकाम साबित हुई है.

शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र के शासकीय राशन दुकान में बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. यह मामला अभी सुलझा नहीं था कि एक और राशन दुकान में चोरों ने धावा बोल दिया.पढ़ें :

बता दें कि मिनी माता महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष ईश्वरीबाई की ओर से पताढ़ी में उचित मूल्य की दुकान का संचालन किया जा रहा है. यहां से अज्ञात चोरों ने 250 बोरा चावल, 19 बोरा चना और 9 बोरी शक्कर की बोरी पार कर दिया है. पुलिस ने ईश्वरी बाई की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के मामला दर्ज कर जांच में जुटी है