कोरबा किलर्स ने किया बड़ा उलट फेर,ब्लैक पैंथर को हराकर जीत का चखा स्वाद


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:-कोरबा प्रीमियर लीग सीजन-2 में मंगलवार का मुकाबला ब्लैक पैंथर व कोरबा किलर्स के मध्य खेला गया। जहां टॉस जीतकर कोरबा किलर्स की टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया व निर्धारित 20 20 ओवरों में 179 रन बनाने में सफल रहे।कोरबा किलर्स की ओर से सर्वाधिक रन संगीत सोनी ने बनाया संगीत सोनी ने केपीएल का पहला शतक जमाते हुए 108 रनों की पारी खेली ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लैक पैंथर की टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही।उनके शुरुआती बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए हैं। लेकिन रोहित ध्रुव वाह अमित मिश्रा के बीच हुई 80 रनों की जबरदस्त पारी की बदौलत ब्लैक पैंथर मैच में पकड़ बनाने में सफल रही। रोहित ध्रुव ने 66 व अमित मिश्रा ने 51 रनों की पारी खेली।
बावजूद ब्लैक पैंथर की टीम यह मुकाबला जितने में असफल रही।
जहां पहली बार केपीएल के इतिहास में लगातार 7 मैच हारने के बाद 8 वा मुकाबला जितने में कोरबा किलर्स की टीम सफल रही।
इस दौरान केपीएल का पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी संगीत सोनी को मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से नवाजा गया।
वही आज के मैच में निर्णायक के रूप में नरेन्द्र गजभिए व मुकेश तिवारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में
मोहन सिंह,सनत सोनवानी,सलोक अयप्पन ,विवेक शर्मा,अनिल द्विवेदी उपस्थित रहे।