कोरबा : ” कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ ” कार्यक्रम के तहत भाजपा का आमसभा पाली तानाखार विधानसभा के पसान में संपन्न.. धर्मांतरण व कमीशन खोरी में क्षेत्र के विधायक व्यस्त – नारायण चंदेल

कोरबा/पसान 27 दिसम्बरा 2022 ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : भारतीय जनता पार्टी की कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ कार्यक्रम के तहत पाली तानाखार विधानसभा के पसान में विधानसभा स्तरीय विशाल आम सभा का आयोजन संपन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेले उपस्थित हूए उनके साथ अतिथि के रूप में रायगढ़ सांसद गोमती साय, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल देवांगन, भाजपा कोरबा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, पूर्व विधायक पाली तानाखार रामदयाल उइके, पूर्व कोरबा महापौर जोगेश लाम्बा, अनुराग सिंहदेव, उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ में अभी विधानसभा चुनाव को 1 साल बाकी है इसे ध्यान में रखते हुए बीजेपी एक्टिव हो गई है। बीजेपी कांग्रेस की भूपेश सरकार को चारों तरफ से घेरने की तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी ऐसा कोई भी मौका नहीं चूकना चाहती जिससे कांग्रेस सरकार को घेरा न जा सके। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को घेरने के लिए बीजेपी छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान की शुरुआत हो चुकी है। जिसे लेकर आज पाली तानाखार विधानसभा के अंतिम छोर पसान में एक विशाल आम जनसभा का आयोजन किया गया जहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को जमकर निशाने पर लिया।

भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार और धर्मांतरण अपने चरम पर है। जहां की सड़कें पूरी तरह अपनी बदहाल अवस्था में हैं। क्षेत्र के विधायक धर्मान्तरण को लेकर पूरी तरह व्यस्त हैं। उन्हें क्षेत्र के विकास से कोई सरोकार नहीं हैं। डीएमएफ फण्ड का दुरुपयोग किया जा रहा है कमीशन खोरी के चक्कर में क्षेत्र का विकास नही हो पा रहा है। 15 प्रतिशत कमीशन दो और काम करो कि तर्ज पर ठेकेदार पूरी तरह हावी हैं। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने एक बार फिर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रदेश में लगातार हो रहे अपराधों पर कहा कि कानून-व्यवस्था पर सरकार पर कोई पकड़ नहीं है। प्रशासन का राजनीतिकरण और राजनीति का अपराधीकरण हो गया है।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ के रूप में परिवर्तित हो गया है। कोई दिन ऐसा नहीं है, जब कहीं हत्या, चाकूबाजी और तलवारबाजी न हो। उन्होंने कहा कि, अब शूटरों का गोली चलाना भी आम बात हो गई है। कानून-व्यवस्था बेलगाम हो गई है। उन्होंने आरक्षण मुद्दे को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आगे कहा की “मोदी जी ने 2022 तक प्रधानमंत्री आवास के तहत हर गरीब के घर में छत होगा का वादा किया और आवास देने की घोषणा की थी, लेकिन यहाँ के मंत्री और मुख्यमंत्री प्रधानमत्री आवास नहीं बनने देना चाहते क्योंकि नाम लगा है नरेंद्र मोदी का, श्रेय मिलेगा तो नरेंद्र मोदी को मिलेगा, गरीबो के नाम पर किसी ने राजनीति की तो उस शख्स का नाम है इस प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।

*आरक्षण पर सरकार को घेरा*

सांसद गोमती साय ने कहा कि “प्रदेश की बारह जातियों जिन्हें मात्रात्मक त्रुटि की वजह से आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा था. केंद्र सरकार ने उन त्रुटियों को सुधार लिया है. जिससे शीघ्र उन्हें आरक्षण का लाभ मिलेगा. सरकार से जिले में मेडिकल कॉलेज की मांग की है. सरकार का मापदंड 10 लाख से अधिक आबादी वाले जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का है। जशपुर की आबादी 9 लाख 38 हजार है। कांग्रेस सरकार आरक्षण को लेकर गंभीर होती तो सुप्रीम कोर्ट में पूरी तैयारी के साथ खड़ी होती। जिससे आरक्षण पर मजबूत हो, लेकिन सरकार विधानसभा बुलवाकर केवल दिखावा कर रही है और आदिवासियों में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। सरकार का उद्देश्य आरक्षण देना नहीं बल्कि राजनीति करना है। पिछले 4 सालों में बिजली कटौती होना, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था और गरीबों को मकान न मिलने की बात कही है। केंद्र सरकार ने जो नल कनेक्शन के लिए राज्य सरकार को पैसे भेजें उसका भी लाभ गरीबों को नही मिला।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा पसान में आयोजित कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ कार्यक्रम में इस दौरे में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, प्रदेश उपाध्यक्ष लखन देवांगन,  रायगढ़ सांसद गोमती साय, पूर्व विधायक मनेंद्रगढ़ श्याम बिहारी जयसवाल, भाजपा कोरबा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, रामदयाल उईके, देवी सिंह टेकाम, जोगेश लांबा,  संजय भवनानी, चिंटू राजपाल, मनोज मिश्रा, पवन सिन्हा, प्रकाश जाखड़, नवदीप नंदा अजय चंद्रा रंजू यादव, विवेक मारकंडे, विष्णु यादव, पवन सिंह,किरण मरकाम, रघुनंदन जायसवाल,  संदीप जाखड़, बबलू,मनरखन दीवान , शिव शंकर राम कुमार , मनोज जायसवाल, सुनील शर्मा , बबलू ,देवी सिंह टेकाम, विष्णु यादव , विवेक मारकंडे, अहिल्या कंवर , हिमांशु पांडे , लिलार गोस्वामी, सुनील खांडे , नसीम खान, पवन पोया सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।