कोरबा : कटघोरा शहर का सामुदायिक भवन अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू.. नगर पालिका की निष्क्रियता से भवन हुआ बदहाल.. खेल प्रेमियों में दिखी निराशा.

कोरबा/कटघोरा 7 मई 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र में कटघोरा थाना के सामने वर्षो पहले बना सामुदायिक भवन आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। वैसे तो इस सामुदायिक भवन को गोल गुम्बज भवन के नाम से जाना जाता है। लेकिन बिना रख रखाव के यह भवन पूरी तरह अब अपनी जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। यहां पर अब असमाजिक तत्वों को रात होते ही जमावड़ा लग जाता है। जिसकी वजह से इस भवन की स्थिति बद से बदत्तर हो गई है।

शहर कांग्रेस कमेटी कटघोरा के अध्यक्ष राजीव लखन पाल ने बताया कि यह भवन 2004 में शुरू हुआ था 15 सालों तक इस भवन का उपयोग यहां के खेल प्रेमियों द्वारा किया जाता रहा है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इस भवन पर नगर पालिका द्वारा बिना रख रखाव के इस भवन की स्थिति जर्जर हो चुकी है। असमाजिक तत्वों का यहाँ रात होते ही जमावड़ा लगने से भवन की सारी खिड़कियां व दरवाजे गायब हो चुके हैं तथा खिड़कियों के कांच टूट चुके हैं। भवन के अंदर बैडमिंटन कोर्ट बना था साथ जिम भी बनाया गया था। नगर के बच्चे व बड़े यहां आकर खेल व जिम किया करते थे। तथा भवन के बाहर वॉलीबॉल के लिए नेट लगाया गया था लेकिन बैडमिंटन व वॉलीबॉल के नेट को असमाजिक तत्वों द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया है। जिससे अब खेल प्रेमियों में इसे लेकर खासी नाराज़गी देखी जा सकती है।

नगर पालिका द्वारा इस भवन को लीज में देने की तैयारी

नगर का एकमात्र खेल प्रेमियों का भवन गोल गुम्बज ( सामुदायिक भवन ) को नगर पालिका द्वारा लीज में देने की तैयारी की जा रही है। कटघोरा शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखनपाल ने बताया कि इस विषय को लेकर जब वे नगर पालिका परिषद के सीएमओ से बात की तो उन्होंने कहा कि इस भवन को लीज में देने की तैयारी चल रही है। राजीव लखन पाल ने बताया कि नगर पालिका इस भवन को किसको और किस लिए लीज पर दे रही यह समझ से परे है। जबकि नगर पालिका को यह ज्ञात है कि यह भवन नगर के खेल प्रेमियों के लिए बनाया गया था लेकिन इसके जीर्णोद्धार करने की बजाय इसे लीज पर देने की तैयारी की जा रही है। जो कि पूरी तह गलत है। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर वे तथा नंगे खेल प्रेमी कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर इसे जीर्णोद्धार की मांग करेंगे।

मेला लगने से इस भवन की हुई बदत्तर स्थिति

स्थानीय खेल प्रेमियों का कहना है कि इस भवन की स्थिति यहां पर बने मेला ग्राउंड में मेला लगने से बाहरी व्यक्तियों के भवन में घुसने से ऐसी स्थिति निर्मित हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि सायकिल स्टैंड के लिए इस जगह को नगर पालिका द्वारा दे दिया जाता है। जिससे यहां गंदगी का आलम देखने को मिलता है। मेला के बाद यह भवन पूरी तरह समाप्त हो चुका है। यहाँ भवन में लगी लाइट व जिम में रखे एक्सरसाइज के उपकरण भी यहां से चोरी कर लिए गए। दरवाजे, खिड़की तो पूरी तरह टूट कर गायब हो गए हैं। भवन के भीतर गंदगी फैली साफ नजर आती है। लेकिन नगर पालिका परिषद की निष्क्रियता की वजह से इस भवन की हालत जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है।

नगर पालिका द्वारा कटघोरा नगर में खेल प्रेमियों के लिए बनाया गया गोल गुम्बज भवन ( सामुदायिक भवन ) आज भी खेल प्रमियों के लिए खास है। यहां के खिलाड़ियों का कहना है कि बचपन से वे यहां खेल सीखकर नेशनल लेवल तक का खेल खेल चुके हैं लेकिन नगर पालिका इसे लीज पर देने की तैयारी कर रही है जो कि पूरी तरह गलत है। नगर के सभी खेल प्रेमी इसका पूर्ण विरोध करते है। और इसके लिए जिला कलेक्टर के पास जाकर इस विषय पर बात करेंगे और ज्ञापन सौपेंगे। अब देखने वाली बात होगी कि क्या खेल प्रेमियों का पसंदीदा भवन गोल गुम्बज ( सामुदायिक भवन ) का नगर पालिका जीर्णोद्धार करती है या लीज पर देकर नगर के खेल प्रेमियों को निराश करेगी।