कोरबा : कटघोरा में बड़ा सड़क हादसा.. दो ट्रकों की आपस में हुआ जबरजस्त भिड़ंत.. ट्रकों के उड़े परखच्चे.. घण्टों रेस्क्यू के बाद फंसे ड्रायवर की हुई मौत तीन अन्य घायल.

कोरबा/कटघोरा 16 दिसंबर 2022 ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा थान्तर्गत कसनिया के पास रात्रि लगभग 2 बजे के आसपास बड़ा सड़क हादसा हुआ। जिसमें दो ट्रकों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दोनों ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रक के सामने हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दोनों ट्रक में एक ट्रक में धान भरा हुआ था तो वहीं दूसरे ट्रक में कोयला भरा हुआ था।

बतादें की बिलासपुर मार्ग में ग्राम कसनिया के पास काँटाघर के सामने गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात लगभग 2:00 बजे के आसपास कोयला व धान परिवहन में लगे दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई। गंभीर चोट लगने के कारण धान परिवहन में लगे शिव गुरु ट्रांसपोर्ट कंपनी की ट्रक के चालक की मौत हो गई। चालक घायल अवस्था में गाड़ी के केबिन में ही फंस कर जीवन के लिए संघर्ष करता रहा। सूचना उपरांत घटनास्थल पहुंचे डायल 112 की टीम, कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राठौर के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों के द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से हाइड्रा व कटर की मदद से काफी मशक्कत कर चालक को सुबह 5 बजे निकाला जा सका। तब तक उसकी सांसें चल रही थीं। उसे एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।

इस हादसे के बाद कोयला ट्रक का चालक भाग निकला। घटना का कारण सड़क किनारे बने धरम कांटा को भी बताया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई है कि धान लदा ट्रक बिलासपुर से कोरबा की ओर आ रहा था और कोरबा से कोयला लेकर बिलासपुर की ओर दूसरा ट्रक जा रहा था। धान लदा ट्रक वजन कराने के लिए कांटा घर की ओर जा रहा था कि कोयला लदा ट्रक भी उसी समय रास्ते से गुजरा और जब तक समझ पाते, हादसा हो गया।
थाना प्रभारी अश्विन राठौर ने बताया कि मृतक के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है ताकि उसके परिजनों को सूचित किया जा सके। खबर यह भी रही कि हादसे में 3 लोग घायल हो गए हैं लेकिन थाना प्रभारी ने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है। एक चालक की मौत हुई है जबकि दूसरा फरार है।

अम्बे धरम कांटा बना दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण

कसनिया के पास जिस जगह पर यह सड़क हादसा हुआ वहीं सड़क किनारे पर अम्बे धरम कांटा बना हुआ है। ट्रक अपना वजन कराने इस धरम कांटा का उपयोग करते हैं लेकिन वजन कराने के दौरान ट्रकों की लाइन लग जाती है। जिसकी वजह से सड़क के आगे मोड़ होने की वजह से दूसरे ओर से आ रहे वाहन का दिखना दुर्घटना को आमंत्रित करता है। यह धरम कांटा कटघोरा के दीपक अग्रवाल का बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि जबसे यह धरम कांटा बना है इस मार्ग पर दुर्घटना का अंदेशा बढ़ गया है।