स्लग :कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): कटघोरा मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा 17 जनवरी से तीन दिवसीय सत ग्रंथ सत्संग समागम समारोह का आयोजन कबीर सत्संग भवन कटघोरा में किया जा रहा है। कार्यक्रम में महंतों के द्वारा कबीर साहेब वाणी-वचन की अमृत वर्ष की जा रही है इस अवसर पर मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा कबीर भवन से भव्य शोभायात्रा रैली निकालकर कटघोरा नगर भृमण किया गया। 20 जनवरी को चौका आरती के बाद ग्रंथ सत्संग का समापन होगा। मानिकपुरी पनिका समाज की सुचित्रा मानिकपुरी ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि संत कबीर के बताए मार्ग पर चलकर समाज को आगे ले जाने का संकल्प ले और समाज विकास में अपना योगदान दें। उन्होने आगे कहा कि कबीर ज्ञानमार्गी थे। वे छुआछुत, आडंबर ऊंच नीच, जाति-पाति एवं दिखावा के घोर विरोधी थे। वह सभी मानव को समान समझते थे और मानव सेवा को ही सच्च धर्म मानते थे।