कोरबा/कटघोरा 26 जनवरी 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : देश आज 75वें गणतंत्र दिवस का उत्सव मना रहा है। कोरबा जिले के उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा नगर में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह स्कूल-कालेजों, थाना एवं समस्त प्रशासनिक कार्यालय में ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। शासकीय व निजी कार्यालयों, संस्थाओं, चौक-चौराहों पर झंडावदन हुआ। वहीं पार्क एवं कालोनियों में भी गणतंत्र दिवस से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। कटघोरा के तहसील कार्यालय में शुक्रवार सुबह ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कटघोरा अपर कलेक्टर दिनेश नाग ने सुबह साढ़े सात बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कटघोरा थाना परिसर एवं SDOP कार्यालय, वन विभाग, जनपद पंचायत धान खरीदी केंद्र कार्यालय में सुबह 7 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ, सुबह 9 बजे स्टेडियम ग्राउंड में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने झंडावंदन कर परेड को सलामी दी। इस अवसर पर कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थति रहे। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का समवेत गायन किया गया
कटघोरा थाना प्रभारी तेजकुमार यादव ने थाना परिसर में किया ध्वजारोहण, दी शुभकामनाएं.
75वें गणतंत्र दिवस के अवसर कटघोरा थाना परिसर में सुबह 7 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी तेजकुमार यादव ने महात्मा गांधी व भारत माता के चित्र पर माल्यर्पण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराया व तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान किया। इस दौरान कटघोरा पुलिस का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। थाना प्रभारी तेज कुमार यादब ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गणतंत्र दिवस के मौके पर कटघोरा थाना को सुंदर गुब्बारे व रोशनी से सजाया गया है।
अपर कलेक्टर दिनेश नाग ने तहसील कार्यालय में किया ध्वजारोहण.
कटघोरा तहसील कार्यालय में दुभ 7:30 बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कटघोरा के अपर कलेक्टर दिनेश नाग ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान पश्चात तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी ऋचा सिंह, तहसीलदार भूषण मंडावी के साथ नायब तहसीलदार एवं तहसील कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कटघोरा अपर कलेक्टर दिनेश नाग ने जिलेवासियों को शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हम सभी अपने कर्तव्य मार्ग पर आगे बढ़े और बेहतर कार्य करें। साथ ही हम सभी अपने जिले, प्रदेश एवं देश को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
डीएफओ कुमार निशांत ने वन मण्डल कार्यालय में किया ध्वजारोहण, दी परेड को सलामी
75वें गणतंत्र दिवस पर कटघोरा वनमण्डल कार्यालय में सुबह साढ़े सात बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कटघोरा वनमण्डल के डीएफओ कुमार निशांत ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया। डीएफओ कुमार निशांत ने कटघोरा वन मण्डल के कर्मियों द्वारा आयोजित परेड को सलामी दी। इस मौके पर कटघोरा वनमण्डल के एसडीओ संजय त्रिपाठी, एवं कटघोरा रेंजर अशोक मन्नेवार, एतमानगर रेंजर देवदत्त खांडे एवं वन विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
एसडीओपी पंकज ठाकुर ने कटघोरा अनुविभागीय कार्यालय में किया ध्वजारोहण.. दी तिरंगे को सलामी.
देश के 75वें गणतंत्र दिवस पर कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय में सुबह 7 बज्र ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कटघोरा SDOP पंकज ठाकुर ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया और तिरंगे को सलामी दी। इस मौके कटघोरा थाना प्रभारी तेजकुमार यादव व कटघोरा पुलिस का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। इसके उपरांत उन्होंने पुलिस परिवार एवं शहर वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
जनपद अध्यक्ष लता कंवर ने जनपद कार्यालय में किया ध्वजारोहण, दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
कटघोरा जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद अध्यक्ष लता कंवर ने आज गणतंत्र दिवस 75 वी वर्षगांठ पर ध्वजारोहण कर किया। इस दौरान राष्ट्रगान गाया गया और कटघोरा जनपद क्षेत्र को गणतंत्र दिवस पर बधाई दी। कार्यक्रम के शुभारंभ में वीर शहीदों की छायाचित्र की पूजा अर्चना किया गया। इसके बाद जनपद पंचायत कार्यालय में संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जनपद कार्यालय के मुख्यकार्यपालन अधिकारी यशवंत सिंह के साथ जनपद कार्यलय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कटघोरा धान उपार्जन केंद्र में प्रबंधक ने किया ध्वजारोहण.. तिरंगे को सलामी देते हुए किया राष्ट्रगान.
देश के 75वें गणतंत्र दिवस पर आज कटघोरा धान उपार्जन केंद्र में समिति के प्रबंधक विनोद भट्ट ने ध्वजारोहण तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान किया। इस मौके पर जिला सहकारी एवं मर्यादित बैंक के शाखा प्रबंधक मणिशंकर मिश्रा, फड़ प्रभारी बद्री देवांगन, कंप्यूटर ऑपरेटर अभिजीत दुबे के साथ साथ समिति के सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान प्रबंधक विनोद भट्ट ने कहा कि हमारा संविधान समस्त नागरिकों को सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार- अभिव्यक्ति-विश्वास-धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता का अधिकार प्रदान करता है। इस तरह लोकतंत्रात्मक गणराज्य के रूप में भारत की पहचान, सफलता और अभूतपूर्व उपलब्धियों का परचम पूरी दुनिया में फहरा रहा है।