![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/02/1000175305.jpg)
कोरबा/कटघोरा 10 फरवरी 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा तहसील कार्यालय के प्रांगण में आमजनों की राजस्व सहित अन्य कार्यों के निवारण एवं डायवर्सन शुल्क जमा करने के लिए आज जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। कोरबा जिला कलेक्टर अजीत बसंत के निर्देश पर कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ऋचा सिंह व तहसीलदार भूषण मंडावी ने आज तहसील कार्यालय कार्यालय में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/02/1000178107-341x1024.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/02/1000175329.jpg)
उन्होंने जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों तथा उसके निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। शिविर में किसान पुस्तिका, जमीन बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन, आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र आदि के संबंध में कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कटघोरा नगर में किसी का भी उद्योग, व्यावसायिक, मकान, दुकान जिनका व्यापरवर्तन हो चुका है एवं डायवर्सन शुल्क जमा नही किया गया उनके द्वारा कुल 35,400 का शुल्क जमा किया गया। प्राप्त आवेदनों में कुछ का तत्काल निराकरण किया गया साथ में जो मामले न्यायालयीन प्रक्रिया में लंबित है उनके निराकरण की समयावधि में निराकरण किया जाएगा।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/02/1000381025-341x1024.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)