कोरबा : कटघोरा छुरी लॉयन्स क्लब ने लगाया डायबिटीज व रक्तजांच का निः शुल्क शिविर 270 लोगो ने कराए जांच


कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लॉयन्स क्लब से सम्बंधित संश्था लॉयन्स क्लब कटघोरा छुरी के द्वारा 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह के अंतर्गत अलग अलग सेवा कार्य करने की रूपरेखा तैयार की गई थी डायबिटीज वाले मरीजो को इस कोरोना काल मे जिस प्रकार से परेशानी हुई है यह शायद किसी से भी छुपा नही है यहां तक बहुत से लोगो को अपने ब्लड ग्रुप की भी जानकारी नही होती है की हमारा ब्लड ग्रुप क्या है जिससे जरूरत पड़ने पर जरूरत मंद को ब्लड मुहैय्या कराया जा सके जिसको देखते हुए क्लब के द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज दूसरे दिन न्यू बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय के समीप डायबिटीज व रक्तजांच का निः शुल्क शिविर लगाया गया जिसमे बड़े ,बुजुर्ग,महिला,पुरुष व बच्चे सभी वर्ग के लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया व सभी ने डायबिटीज व रक्त की जांच कराई जिसमे करीब 95 लोगो ने डायबिटीज व 175 लोगो ने रक्त समूह की जांच करवाई जी निश्चित ही इससे लोगो को लाभ मिलेगा नागरिकों का इस बार डायबिटीज के प्रति ज्यादा रुझान मिला इसके पश्चात इस जांच शिविर में सहयोग प्रदान करने वाले श्री एम एल चंद्राकर,कीर्ति कंवर,व अजित सुमन को क्लब के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन ला दीपक गर्ग,क्लब के अध्यक्ष ला अजय धनोंदिया, कोषाध्यक्ष ला नरेंद्र अग्रवाल,उपाध्यक्ष ला अजय श्रीवास्तव, ला रॉकेश पाण्डे,ला भारत भूषण, ला राजुदास दीवान,ला गणेश अग्रवाल, ला इखलाख शेख,ला साँवरिया मित्तल,ला मुकेश गुप्ता,ला विशाल बंसल,सहित सदस्यगण उपस्थित रहे ।