कोरबा :कटघोरा केत्रश्रीया स्वसहायता समूह ने छत्तीसगढ़ी कलेवा प्रदर्शनी का किया आयोजन.. छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लोगों ने मज़ा.

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- छत्तीसगढ़ के रायपुर बिलासपुर सहित अन्य जिलों के बाद कोरबा जिले के उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा में भी 5 सितंबर को छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजनों की छत्तीसगढ़ कलेवा प्रदर्शनी का आयोजन श्रीया स्वसहायता समूह द्वारा आयोजित किया गया, इस मौके पर लोगों ने छत्तीसगढ़ पारंपरिक व्यंजनों का आनंद उठाया ।


छत्तीसगढ़ी कलेवा प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजनों जैसे की फरा, बरा, बफौरी, खुरमी, चौसेरा, भजिया, डुबकी कढी़, चिला, अनरसा, सहित अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद कलेवा प्रदर्शनी में लोगों उठाया। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत महिलाओं को स्व-रोजगार से इसमें जोड़ा गया है. इससे महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.महिला समूह के द्वारा इस छत्तीसगढ़ी कलेवा प्रदर्शनी का आयोजन कटघोरा नया बस स्टैंड स्थित श्रीया रेस्टोरेंट में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।