कोरबा : कटघोरा के हाईस्कूल मैदान में KPL 2 क्रिकेट का शानदार आगाज..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) 09 .11.2022 : कटघोरा में क्रिकेट के महाकुम्भ यानी केपीएल के दुसरे सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से हुई. इस दौरान बड़े पैमाने पर क्रिकेट दर्शको और टीम प्रशंसकों की मौजूदगी हाई स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर देखी गई. केपीएल की शुरुआत और ओपनिंग सेरेमनी में मुख्य रूप से अतिथि रहे शहर कांग्रेस कमेटी के प्रमुख राजीव लखनपाल, लालबाबू ठाकुर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशरफ मेमन ने खिलाड़ियों को सम्बोधित किया.

अपने उद्बोधन में उन्होंने टूर्नामेंट के आगाज पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा की खेल में हार जीत से ज्यादा अहम खेल भावना और एक-दुसरे के प्रति सम्मान का होना हैं. यही खेल का मूल भी हैं की हम बिना ईर्ष्या और बदले की भावना के उस खेल को खेले और आनंद लेते हुए दर्शको को भी आंनद दे. उन्होंने बताया की कटघोरा खेल प्रेमियों का शहर रहा है. यही वजह है की पिछले तीन दशक से लगातार क्रिकेट और दुसरे खेलो का आयोजन यहां होता रहा हैं. यहाँ होने वाले इस तरह के राज्य स्तरीय टूर्नामेंट को जितना सहयोग शहर के लोगो से मिलता है उतना ही अन्य जगहों से भी. हमने देखा है की आयोजन कटघोरा में सम्पन्न होता है लेकिन खिलाड़ी दुसरे प्रदेशो से भी आकर अपना हुनर दिखाते हैं. यह परिपाटी और परम्परा बानी रहनी चाहिए. उन्होंने सभी युवा आयोजनकर्ता और खिलाड़ियों और दर्शको से अपील किया की महीने भर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में किसी तरह की तरह की विवाद की स्थिति ना बने और आम सहमति से सफल आयोजन हो यह सुनिश्चित करें.

शहर में खेल के विस्तार और खिलाड़ियों का खेल प्रति बढ़ाते रुझान के बीच संसाधनों के अभाव पर ध्यानाकर्षण करने पर वरिष्ठों ने बताया की शहर में खेल सुविधाएं बढ़ने के लिए सभी के प्रयास और सहयोग की जरूरत होगी. आने वाले समय में कटघोरा में सभी तरह की खेल सुविधाएं उपलब्ध ऐसी उनकी भी कोशिश होगी. मंच का सफल संचालन रॉकी जागवानी की तरफ से किया गया जबकि अतिथियों का स्वागत करने वालो में आयोजन समिति की तरफ से अमित कौशिक, विकास नागदेव, शशिकांत डिक्सेना समेत दुसरे सदस्य उपस्थित रहे. इसके अतिरिक्त अलग-अलग टीम के मालिकों ने भी ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत की. इनमे महामाया इलेवन के मालिक मुकेश गोयल, हरिकृष्ण इलेवन के हरिराम, केएसके के प्रकाश मनकर प्रमुख थे.

पहला मुकाबला में वतन ने जीता पदार्पण मैच.

केपीएल सीजन दो के शुरुआत के साथ ही पहला मुकाबला वतन इलेवन और इलेवन स्टार के बीच खेला गया. इस मैच को वतन इलेवन ने आसानी से जीत लिया. स्टार इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवरों में 85 रन का लक्ष्य दिया था जिसे वतन के बल्लेबाजों आठ विकेट और पांच ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया. विजयी टीम के मयंक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाये. उनके इस धुंआधार पारी में 16 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 3 चौके भी लगाए. मयंक को उसकी इस पारी के बदौलत प्लेयर ऑफ़ दी मैच चुना गया.