कोरबा : कटघोरा अम्बिकापुर नेशनल हाइवे तेज रफ्तार कार एवं बाइक में हुई भिड़ंत.. एक की मौके पर हुई मौत वहीं दो घायल.. बांगों थाना क्षेत्र की घटना.

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा अम्बिकापुर मार्ग नेशनल हाईवे 130 के निर्माण के बाद से इस सड़क पर प्रतिदिन सड़क हादसे में लोग अपनी जान गवां रहें हैं। बांगों थाना क्षेत्र के से लगे कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा थमने का नाम नही ले रहा है। सबसे कारण ठोस कार्य योजना नहीं होने और सड़क सुरक्षा समिति के अनुशंसाओं को दरकिनार करने की वजह से इन हादसों पर लगाम नहीं लग सका है। वाहनों की अनियंत्रित गति भी हादसों के लिए जिम्मेदार है. साल की शुरुआत से अब तक कई हादसे इस रोड पर हो चुके हैं.

ताज़ा मामला कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 पर बंजारी के समीप के पास का है झकन एक बाइक को विपरीत दिशा में आ रही तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया। कार और बाइक की भिड़ंत इतनी तेज थी कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बाइक में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा के समीप स्थित बंजारी मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार सोविन्द सिंह राज उम्र 22 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों का उपचार जारी है। सड़क हादसे में मृत सोविन्द सिंह जिला सहकारी मर्यादित बैंक पोंडी उपरोड़ा में भृत्य के पद पर पदस्थ था।