कटघोरा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ):जिले में नगरीय क्षेत्र के बाद ग्रामीण इलाकों में कच्ची शराब कारोबारियों पर पुलिस की भौहें टेढ़ी है गई है. जिला एसपी भोजराज पटेल के निर्देशन, एएसपी कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन व प्रभारी नवीन देवांगन के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही है.
इसी कड़ी में कटघोरा पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत छुरी गांव के बिंझवारपारा में मुखबिर की सूचना पर एक घर में दबिश देकर बिक्री के लिए रखे गए 14 लीटर अवैध कच्ची शराब को जब्त करने में कामयाबी पाई है. पुलिस ने मामले में महिला विक्रेता बुधवारा बाई पति स्व. घासीराम पर आबकारी अधिनियमों के तहत प्रकरण दर्ज किया है.
गौरतलब है की जिला पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल (भापुसे) ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि क्षेत्र में संचालित सभी तरह के अवैध कारोबारियों पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. जुआ, कबाड़ व शराब के गैर कानूनी खरीद-फरोख्त पर लगाम लगाते हुए कानून-व्यवस्था की स्थिति को और अधिक मजबूत किया जाए. इन्ही निर्देशो का असर है कि कटघोरा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.