कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : एसईसीएल गेवरा के वेस्ट एमटीके के डंपर ऑपरेटरों ने डंपर को चलाने से इनकार कर दिया है, कारण पूछने पर कर्मचारियों ने बताया कि प्रबंधन द्वारा दबाव पूर्वक काम लिया जा रहा है, निर्धारित समय 8 घंटे से अधिक ड्यूटी करवाया जा रहा है साथ ही खदान के सड़क भी काफी खराब है जिनमें डंपरों को चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे बड़ी दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है l इसके अलावा बेवजह कारण से कर्मचारियों को निलंबित करना, ईस्ट और वेस्ट के कर्मचारियों के साथ भेदभाव करना भी बताया जा रहा है l काम बंद में शामिल सभी ऑपरेटर प्रोजेक्ट जीएम गेवरा एसपी भाटी को हटाने की भी मांग कर रहे हैंl इन सभी मुद्दों को लेकर आज गुरुवार को पहली पाली में डंपर नहीं चलाया गया हैl देखना होगा कि आज दूसरी पाली जो कि 2:00 बजे से है, डंपर ऑपरेटर की मांग जो रखी गई है उसमें प्रबंधन मानता है कि नहीं l डंपर ऑपरेटरों का कहना है कि अगर प्रबंधन हमारी मांगों को नहीं मानता तो दूसरी पाली की डंपर भी नहीं चलेगी, जिसके जवाब दार एसईसीएल गेवरा प्रबंधन होगाl
आपको बता दें डंपर चालकों की हड़ताल से गेवरा खदान में कोयला एवं मिट्टी डिस्पैच का काम प्रभावित हो गया है l