कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केंद्रीय विद्युत एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय के तत्वाधान में 25 जुलाई से 31 जुलाई,2022 तक सप्ताह भर चलने वाले बिजली महोत्सव समारोहों की शृंखला में आज एनटीपीसी लिमिटेड कोरबा द्वारा कटघोरा नगर के अग्रसेन भवन में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया । इस महोत्सव का शुभारंभ पाली तानाखार विधायक व मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मोहितराम केरकेट्टा व कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के आगमन पर एनटीपीसी द्वारा उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन की बिजली बिल हाफ योजना, मोर बिजली एप, मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना, मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया गया। साथ ही केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना एवं डीडीयूजीजेवाई योजना, कुसुम योजना एवं उपभोक्ता के अधिकार, क्रेडा विभाग द्वारा जिला कोरबा में स्थापित थर्मल पावर संयंत्रों की परियोजनावार जानकारी सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा, वितरण एवं ट्रांसमिशन के क्षेत्र में किए गए कार्यों की उपलब्धियों, योजनाओं आदि को प्रदर्शन बैनर, पोस्टर, आडियो विजुअल, नुक्कड़ नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी सहित केंद्रीय विद्युत उपक्रम आरईसी लिमिटेड, एनटीपीसी, एनएसपीसीएल सहित अन्य उपक्रम संयुक्त रूप से शामिल हुए। इसमें जिला प्रशासन की भी भागीदारी रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने बिजली के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रदेश आज तेजी से विकास की दिशा में बढ़ रहा है तो इसमें ऊर्जा क्षेत्र में हुए बेहतर कार्यों का बड़ा योगदान है। प्रदेश आज देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में भी अपनी बड़ी भूमिका अदा कर रहा है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय, राज्य शासन के समन्वय से 25 से 31 जुलाई तक आयोजित बिजली महोत्सव का आयोजन सभी जिलों में किया जा रहा है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों के समक्ष अपनी बातों को रखते हुए कहा कि कोरबा जिले का पाली तानाखार विधानसभा वनांचल क्षेत्र से परिपूर्ण है और यहां बिजली की समस्या सबसे ज्यादा रहती है। जबकि कोरबा जिला ऊर्जा नगरी के नाम से प्रसिद्ध है लेकिन उसके बावजूद यहां की स्थिति दिया तले अँधेरा जैसा प्रतीत होता है। विभाग के अधिकारियों को जब बिजली कि समस्या से अवगत कराया जाता है तो ट्रांसफॉर्मर की खराबी होना बताया जाता है। विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित की उच्च गुणवत्ता के ट्रांसफॉर्मर का प्रयोग करें ताकि बिजली कि व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा सके।
इस कार्यक्रम के अतिथि कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल ने बिजली के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रदेश आज तेजी से विकास की दिशा में बढ़ रहा है तो इसमें ऊर्जा क्षेत्र में हुए बेहतर कार्यों का बड़ा योगदान है। प्रदेश आज देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में भी अपनी बड़ी भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि योजनाएं बहुत सारी बनती है परंतु उपभोक्ताओं में जागरुकता बहुत जरुरी है। बिजली का उपयोग बहुत सहूलियत से करें, जितना जरुरी है उतना ही करें। श्री मित्तल ने आंधी-तूफान और बारिश में संघर्ष करते हुए बिजली सुधारने वाले अधिकारियों व लाइनकर्मियों की तारीफ भी की। एनटीपीसी कोरबा द्वारा यह कार्यक्रम राज्य के तीन जिलों क्रमशः कोरबा, कोरिया तथा सरगुजा में आयोजित किया जाएगा
इस कार्यक्रम में एनटीपीसी के महाप्रबंधक ललित रंजन मोहंती जी, जिला वितरण प्रभारी एस के चक्रवर्ती, कार्यपालन अभियंता राजेश ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता कटघोरा सब्बीर साहू, सहायक अभियंता कटघोरा वी पी अनंत, युवा कांग्रेस नेता विकास सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला समन्वयक आशुतोष शर्मा, मो. रोशन, सौरभ शर्मा, विद्युत विभाग के समस्त कर्मचारीगण व बड़ी संख्या कटघोरा के उपभोक्ता व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।