कोरबा : उपसरपंच की शिकायत होने से नाराज़ परिजनों ने की शिकायतकर्ता की पत्नी के साथ मारपीट, दी जान से मारने की धमकी.. बांगों पुलिस ने किया FIR दर्ज.

कोरबा/पोंडी उपरोड़ा 8 सितंबर 2022 ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : बांगों थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोंडी उपरोड़ा के उपसरपंच जयपाल महंत की शिकायत थिरमल दास ने कुछ दिनों पूर्व अनुविभागीय अधिकारी पोंडी उपरोड़ा, जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा, स्वच्छ भारत मिशन तथा ग्राम सचिव से की गई थी। शिकायत में अवगत कराते हुए थिरमल दास ने पोंडी उपरोड़ा के उपसरपंच जयपाल पर आरोप लगाते हुए बताया गया था कि शौचालय व राशन कार्ड बनाने के नाम पर जयपाल द्वारा उनसे 4 हज़ार रुपये लिए और अभी तक न ही शौचालय बना और न ही राशन कार्ड बना है।

पोंडी उपरोड़ा SDM नंदजी पांडेय तथा जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा तथा जनपद पंचायत सीईओ से करने के बावजूद प्रशासन द्वारा इस मामले पर अभी तक किसी प्रकार की कोई जांच नही की गई है। बतादें की ग्राम पंचायत पोंडी उपरोड़ा के उपसरपंच जयपाल द्वारा किये गए भृस्टाचार के मामले की जानकारी मीडिया द्वारा प्रसारित की गई थी। इससे नाराज़ उपसरपंच जयपाल व उसके परिजन काफी दिनों से थिरमल दास व उसके परिवार पर घात लगाए बैठे हुए थे।

पोंडी उपरोड़ा भदरा पारा बस्ती में गणेश पंडाल में दिनाक 6 सितंबर को शाम थिरमल दास की पत्नी सत्यवती घर से प्रसाद बनाकर पंडाल गई। और वहां उपस्थित भजन कीर्तन में महिलाओं के साथ बैठ गई। भजन कीर्तन के बाद जब प्रसाद लेकर जाने लगी तो वहां पर उपस्थित उपसरपंच के परिजन कांति व स्वाति महंत द्वारा पुरानी बात को लेकर विवाद करने लगे और सत्यवती द्वारा इसका विरोध करने पर गाली गलौज व हांथापाई कर सत्यवती को जान से मारने की धमकी देने लगे। वहां मौजूद पुजारी व अन्य लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।

जानकारी अनुसार पोंडी उपरोड़ा उपसरपंच जयपाल व उसके परिजनों द्वारा थिरमल दास के द्वारा की गई शिकायत को लेकर घटना को अंजाम दिया है यही नही बताया जाता है कि थिरमल दास के घर जाकर भी तोड़फोड़ व मारपीट की गई है। इस मामले पर बांगों थाना प्रभारी आशीष सिंह ने सत्यवती पति थिरमल दास की शिकायत पर कांति व स्वाति के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। और मामले की विवेचना में जुट गई है।

उपसरपंच की शिकायत के बाद भी अब तक क्यों नही हुई जांच ?

पोंडी उपरोड़ा पंचायत के हितग्राही थिरमल दास द्वारा पंचायत के उपसरपंच जयपाल पर आरोप लगाते हुए पोंडी उपरोड़ा SDM व जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा के CEO के पास शिकायत की थी उपसरपंच द्वारा राशन कार्ड व शौचालय बनाने के नाम उनसे पैसे लिए लेकिन अभी न राशन कार्ड बना और न ही शौचालय। लेकिन थिरमल दास की शिकायत करने के बाद से अब तक इस मामले में प्रसासनिक अधिकारियों द्वारा कोई जॉच क्यों नही की गई यह अपने आप में एक प्रश्न चिन्ह बन कर रह गया है। और उपसरपंच जयपाल के हौसले इतने बुलन्द हो गए हैं कि अब वो शिकायत कर्ता के साथ मारपीट करने भी संकोच नही कर रहा है। चाहे वो अपने परिजनों के द्वारा ही क्यों न यह कृत्य करा रहा हो। प्रशासन को इस मामले में जांच कर उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। क्योंकि इस घटना के बाद थिरमल दास व उसका परिवार डर के साये में जीने को मजबूर हैं।