कोरबा : आवारा कुत्तों का राज: कटघोरा शहर की सड़कों और गलियों में आवारा कुत्तों का राज, लोगों में बना डर का माहौल

कोरबा/कटघोरा 11 सितंबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : इन दिनों नगर में बढ़ रहा है आवारा कुत्तो का आतंक रोजाना नगर के गली-मोहल्लों में छोटे – छोटे बच्चो को शिकार बनाने में लगे हुए है, कही ना कही इस तरह की घटना होने की नगर में चर्चा होते रहती है। सड़क पर चल रहे बड़े और छोटे बच्चो को अकेला देखकर दौड़ाया करते है जिससे अब नगर के गली-मोहल्ले से गुजरना मुश्किल हो गया है और लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ है। यही नहीं जानवरों को काट लेते हैं।

वार्डवासियों में बना रहता है भय

आए दिन हादसे हो रहे है। कुछ फिन पूर्व ही सुबह-सुबह बस स्टैंड के पास 7 साल की बच्ची किराना दुकान से सामान खरीद कर अपने घर लौट रही थी तभी उसके पीछे एक साथ 7-8 आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया था तभी यहाँ पर मौजूद लोगों ने तुरंत बच्ची को कुत्तो के चंगुल से बचा कर कुत्तो को खदेड़ा और आवारा कुत्तो का शिकार होंने से उसे बच्ची को बचा लिया। इधर बस स्टैंड, चौक चौराहों, तथा वार्डों में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ने से लोगों में भय का माहौल बना रहता हसि। साथ ही अचानक आई इस समस्या के समाधान के लिए नगरीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं दूसरी तरफ शहर के लोगों ने भी स्थानीय प्रशासन से कुत्तों के आतंक का समाधान निकालने की मांग की है.

इन रास्तों से रात में गुजरना है मुश्किल

नगर के हर गली मोहल्ले में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ गई है। रात के वक्त नगर के कुछ वार्डो से गुजरना जान हथेली में रखने के समान है जिसमें वॉर्ड 5 6, 7, 8, 9, 10 नवागांव, मोहलाइन भाठा, तहसीलभाटा, बाज़ार मोहल्ला, पूछापारा ऐसे कई जगह है जहां पर आवारा कुत्तों का खौफ हमेशा बना रहता है। अब नगर में फिर से कुत्तो का आतंक धीरे-धीरे बढऩा शुरू हो गया है जल्द ही नगर पालिका परिषद के आला अधिकारी को इस ओर ध्यान देने की सख्त जरूरत है वरना कभी भी नगर का कोई व्यक्ति बड़ी घटना का शिकार हो सकता है।