कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : आदमी पार्टी कोरबा का कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन जिले में राजीव ऑडिटोरियम में किया गया जहां जिले भर के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए । इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और पार्टी के लिये सदस्यता अभियान भी चलाया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा शामिल हुए उनके साथ अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, संतोष श्रीवास्तव,शशी मोहन,जितेन्द्र फुलारा, विशाल केलकर व पदाधिकारी गण शामिल हुए साथ ही लोकसभा प्रभारी एवं लोकसभा सचिव पद कि घोषणा किया गया जिसमें लोकसभा प्रभारी विशाल केलकर जी लोकसभा सचिव राहुल गायकवाड़ को नियुक्त किया गया।एवंजिला अध्यक्ष चंद्र कांत डिक्सेना, जिला सचिव गौरव यादव को नियुक्त पत्र दिया गया।
इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली मॉडल के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे इसके लिए बकायदा ब्लॉक स्तर पर गांव गांव में समिति का गठन किया जा रहा है। पदाधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं इसी को लेकर यहां आज कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया था संजीव झा ने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले 15 साल भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश को लूटा अब कांग्रेस पार्टी लूटने में जुटी हुई है ज्यादातर पार्टियां धार्मिक जातिवाद फैला कर चुनाव में सामने आती हैं विकास को लेकर कोई बात नहीं की जाती है हम प्रदेश के विकास को कर बात करेंगे और उम्मीद है कि प्रदेश की जनता इसे
समझेगी । इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद कर दी है।