कोरबा :आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर पाली के पोंडी में पाली तानाखार विधायक ने किया गया ध्वजारोहण..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आदर्श ग्राम पंचायत पोंडी में पाली तानाखार विधायक माननीय मोहित राम जी राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंडी में ध्वजारोहण किया गया, ध्वजारोहण पश्चात विधायक द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता, आज उनके बलिदान के बदौलत हम स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं,हमें सदैव भाईचारे और प्रेम के मार्ग पर चलना है और देश की सेवा करना है,, इस अवसर पर संस्था से पढाई कर देश सेवा में शहीद हुए शहीद मंगल सिंह तथा शहीद आदित्य शरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, संस्था के प्राचार्य विश्वनाथ कश्यप ने अपने स्वागत भाषण में स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा विद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया, शाला परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर को मनमोहक रंगोली से सजाया गया था, इस शुभ अवसर पर सरपंच होरी लाल बियार,उपसरपंच एसडी साहु, सचिव रामकुमार टेकाम,रोजगार सहायक विष्णु कश्यप,गौठान समिति के अध्यक्ष रघुनंदन कश्यप,पंच विपिन कौशीक,
प्रकाश नारायण,लाल बाई, सहित समस्त पंचगण,गजेंद्र क्षत्रिय, भास्कर कश्यप, युवा कांग्रेस नेता चंद लाल श्याम, रोजगार गारंटी योजना के कार्यकर्ता धनि कैवर्त, अशोक सारथी,मनोज कश्यप, कांग्रेस नेता विशेषर दास महंत, जग्गू नेताम,पून्डलीक राव,मानीक दास सहित भारी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे.

.