कोरबा : अनिल गुप्ता बने जिला जेल के अशासकीय संदर्शक.. गृह विभाग ने जारी किया आदेश.. विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने गृहमंत्री से थी मांग.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना :- छ्त्तीसगढ़ गृह मंत्रालय विभाग द्वारा पाली के अनिल गुप्ता को कोरबा जिला जेल के 3 वर्षों के लिए अशासकीय संदर्शक नियुक्त किया है। ग्रह मंत्रालय विभाग महानदी भवन रायपुर ने आज नियुक्ति आदेश जारी किया है।

बतादें अनिल गुप्ता कांग्रेस के दिग्गज नेता व पाली तानाखार विधायक व मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन विकास प्राधिकरण के उपाध्याक्ष मोहितराम केरकेट्टा ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मांग की थी की जिला जेल कोरबा के सुव्यवस्थित रखने, कैदियों के भोजन की गुणवत्ता की सही जांच, सभी भवनों का निरीक्षण करना, कैदियों द्वारा की गई समस्याओं की शिकायत की व दी गई शिकायतों को सुनने के लिए अशासकीय संदर्शक की नियुक्ति की मांग की थी।

छ्त्तीसगढ़ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधायक श्री केरकेट्टा की इस मांग की अनुशंसा करते हुए आज अनिल गुप्ता को जिला जेल के तीन वर्षों के लिए अशासकीय संदर्शक नियुक्त किया है। अनिल गुप्ता की नियुक्ति अशासकीय संदर्शक बनने की खबर से पाली के साथ काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। सभी उन्हें शुभकामनाएं देने उनके निवास पहुंच रहे है।