कोरबा : SDM के अंतर्गत शास.सोसायटी में नही फहराया गया तिरंगा.. 1914 से फहराया जा रहा था तिरंगा.. नगर में बना चर्चा का विषय.

कोरबा/कटघोरा 15 अगस्त 2023 ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : आज पूरे भारत देश में आज़ादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, वहीं कोरबा जिले का उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा नगर की सबसे पुरानी शासकीय उचित मूल्य की दुकान में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण नही किया गया। ध्वज का स्तंभ सुना खड़ा रहा। यह नजारा कटघोरा वासियों के लिए आश्चर्य का विषय बना रहा की सबसे पुरानी सोसायटी में ध्वजारोहण नही किया गया जबकि यह सोसायटी अनुविभागीय अधिकारी के अंतर्गत आता है। सुबह से शाम तक यही चर्चा कटघोरा नगर गर्म रही।

जी हां बतादें की कटघोरा न्यू बस स्टैंड के समीप विपरण सहकारी समिति पोंडी उपरोडा जिसका मुख्यालय कटघोरा है इस सोसायटी में सैकड़ो हितग्राही अपना महीने का राशन लेने पहुंचते है। यहां के पूर्व सहायक प्रबंधक विशेषर विश्वकर्मा ने बताया कि 1914 से यह सोसायटी संचालित है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों द्वारा उन्हें आज स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में आमंत्रित किया था लेकिन जब वे सुबह पहुंचे तो यहां कोई नज़र नहीं आया और न ही यहां ध्वजारोहण किया गया। इसकी क्या वजह है यह नही मालूम। उन्होंने बताया कि यहां वर्षों से स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया जाता रहा है जबकि यह सोसायटी अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा अंतर्गत के है जिसके वे प्राधिकृत अधिकारी है। वे कुछ दिनों पूर्व तक दैनिक कर्मचारी के तौर पर यहां काम कर चुके हैं। लेकिन पूर्व प्रबंधक कौशिक द्वारा उन्हें बिना सूचना के हटा दिया गया है। लेकिन क्या वजह से यहां आज ध्वजारोहण नही किया गया है जो काफी दुखद है।

अब देखने वाली बात होगी कि स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय विपरण दुकान में ध्वजारोहण नही किया जाने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा क्या कार्यवाही की जाती