कोरबा : PCC चीफ़ दीपक बैज का युवक कांग्रेस व शहर कांग्रेस कमेटी ने किया जोरदार स्वागत.. पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर व रामपुर विधायक राठिया ने की मुलाकात.

कोरबा/कटघोरा 7 जनवरी 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : हसदेव अरण्य क्षेत्र के दौरे पर जाने के दौरान आज छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज का कटघोरा शहर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अरमान सिद्दकी व युवक कांग्रेस कोरबा ग्रामीण जिलाध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कटघोरा शहीद वीर नारायण चौक पर जोरदार स्वागत किया। दीपक बैज का काफिला जैसे ही कटघोरा के मुख्य चौराहे पर पहुंचा तो कार्यकर्ताओ ने पटाखे फोड़ते हुए फूल मालाओं से दीपक बैज को लाद दिया। दीपक बैज ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए युवक कांग्रेस के काफिले के साथ कटघोरा मुख्यमार्ग पर स्थित न्यू बस स्टैंड पहुंचा। जहां कटघोरा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया, नगर पालिका परिषद कटघोरा के अध्यक्ष रतन मित्तल व कटघोरा शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखनपाल व बड़ी संख्या में शहर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ दीपक बैज का जोरदार स्वागत किया।

छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज को सभी पुष्पगुच्छ भेंट कर व माला पहनाकर स्वागत किया। दीपक बैज ने सभी से मुलाकात की। पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर व रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने दीपक बैज से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज मीडिया से रूबरू होते हुए BJP पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जंगल काट आदिवासियों को बेदखल कर रही भाजपा सरकार कहा पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानेंगे, भाजपा सरकार एक उद्योगपति को दे रही है जमीन,निष्कासित पूर्व विधायकों पर कहा लोकसभा तक वापसी नहीं, पूर्व राजस्व मंत्री के मामले में कहा नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बडा बयान देते हुए कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, पहले की तरह केवल राम के नाम से चुनाव जीतना चाहते है।

PCC चीफ दीपक बैज के स्वागत में कटघोरा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया, नगर पालिका के अध्यक्ष रतन मित्तल, राज्य गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य प्रशांत मिश्रा, तनवीर अहमद, युवक कांग्रेस कोरबा ग्रामीण जिलाध्यक्ष विकास सिंह, प्रदेश महासचिव आकाश शर्मा, कटघोरा शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखनपाल, उपाध्यक्ष अरमान सिद्दीकी, श्याम नारायण सोनी, पाली तानाखार विधानसभा उपाध्यक्ष उद्भव चंद्रा, आशुतोष शर्मा, शाहै आलम, जिला महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की अध्यक्ष भावना जायसवाल, सुरेश शर्मा, डॉ शेख इश्तियाक, असफाक अली, सांसद प्रतिनिधि हसन अली,अशोक दुबे, हसन अली, पार्षद संजय अग्रवाल तथा बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।