कोरबा/कटघोरा 2 मई 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ )अकित सिंह : कोरबा जिले जमनीपाली स्थित NTPC पावर प्लांट का राखड़ डेम धनरास गाव के पास स्थित है। यहां स्थित राखड़ डेम से उड़ने वाली राख के गुबार से आसपास के दर्जनों गाँव प्रभावित है। इस वर्ष भीषण गर्मी में राखड़ की समस्या से लोगों को निजात तो नही मिल पाई थी कि इस वर्ष बेमौसम बारिश से धनरास राखड़ डेम में एक और भारी समस्या निर्मित होती दिखाई द्व रही है। अभी कुछ दिनों से हो रही असमय बारिश और बीती रात हुई भारी बारिश से धनरास राखड़ डेम के पीछे झोरा गाँव की ओर की तरफ डेम के हिस्से की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। बारिश से दीवार का चार लेयर बह गया और राखड़ डेम का मलबा पास के खेतों में बह रहा है।
आचनक हुए इस राखड़ डेम की दीवार के क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही एनटीपीसी प्रबंधन इस ओर ध्यान नही देती है तो इस बेमौसम बारिश होने से दीवार और बह सकता है और झोरा गाँव के लिए यह सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है। क्योंकि झोरा गाव डुबान क्षेत्र होने से राखड़ डेम की दीवार ढहती है तो पूरा राखड़ डेम मलबा झोरा गाँव की ओर आकर खेतों के साथ साथ लोगों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। फिलहाल एनटीपीसी प्रबंधन इस ओर क्या तात्कालिक कदम उठाती है यह देखने वाली बात होगी।