कोरबा : NH पर मृत पड़े मवेशियों का नही किसी को ध्यान.. बदबू से आसपास के रहवासी व राहगीर हो रहे परेशान.. NH व ग्राम पंचायत इन सबसे बेख़बर.

कोरबा/कटघोरा 2 अगस्त 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा से अम्बिकापुर नेशनल हाईवे 130 में आय दिन मवेशियों की मौत सड़क दुर्घटना में होते रहती है। इन मृत मवेशियों के सड़क पर पड़े रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

बतादें की कटघोरा से अम्बिकापुर नेशनल हाईवे में बायपास मोड़ के पास दो दिनों से मुख्यमार्ग पर मृत मवेशी का शव पड़ा हुआ है। दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से मृत मवेशी की बदबू से आसपास के रहवासी व इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। नेशनल हाईवे की कम्पनी द्वारा सड़क पर मृत पड़े मवेशियों को हटाने की जिम्मेदारी होती है तथा ग्राम पंचायत द्वारा भी इस तरह की समस्या आने पर सरपंच द्वारा भी सड़क पर पड़े मवेशियों को हटाने की जिम्मेदारी होती है। लेकिन अभी तक न नेशनल हाईवे द्वारा इस हटाया गया और न ही ग्राम पंचायत द्वारा इस ओर कोई कदम उठाया गया है।

सड़क पर आय दिन होने वाली दुर्घटनाओं से मवेशियों की मौत शासन द्वारा चलाई का रही महत्वपूर्ण योजना गौठान को ठेंगा दिखाती नज़र आ रही है। छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में गौठान का निर्माण कराया गया है। इसके विपरीत बारिश के समय मवेशी सड़कों की ओर आते हैं आए झुंड बनाकर सड़क पर बैठ जाते है। दिन हो या रात मवेशियों का जमावड़ा सड़कों पर साफ साफ देखा जा सकता है। ग्राम पंचायतों में गौठान की स्थिति बद से बदत्तर नज़र आती है।

नेशनल हाइवे द्वारा सड़क बनाकर टोल टैक्स तो वसूला जाता है जबकि सड़क पर दुर्घटना में मृत मवेशियों को उठाने की जहमत नही उठाई जाती हैं। सबसे बड़ी लापरवाही मवेशी पालकों की है कि अपने मवेशियों को खुला छोड़ दिया जाता है। उनकी पूछ परख तक नही की जाती है। यदि किसी की मवेशी की मौत किसी वाहन से होती है और मवेशी मालिक को पता चल गया तो वाहन मालिक से मोटी रकम की वसूली की जाती है।