कोरबा : KPL सीज़न 2 का हुआ शानदार समापन.. अंतिम फाइनल के रोमांचक मैच में महामाया इलेवन ने ब्लैक पैंथर को शानदार दी शिकस्त.

कोरबा/कटघोरा 26 नवम्बर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा में कल हुए KPL सीज़न 2 के अंतिम फाइनल मैच का शानदार मैच का लोगो ने लुत्फ उठाया। कल बेसिक स्कूल ग्राउंड में हुए KPL सीज़न 2 के फाइनल मैच में महामाया इलेवन तथा ब्लैक पैंथर के बीच मैच खेल गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में युवक कांग्रेस कोरबा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष विकास सिंह, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष असरफ मेमन, कांग्रेस के नेता लालबाबू ठाकुर, लक्ष्मी गर्ग, विक्रम सिंह मरकाम, मुकेश गोयल, ओम प्रकाश सिंह, शशिकांत डिक्सेना, तथा बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

KPL सीज़न 2 के अंतिम फाइनल मैच के महामाया इलेवन के ऑनर मुकेश गोयल व ब्लैक पैंथर के ऑनर ओम प्रकाश सिंह ने अपनी अपनी टीम के खिलाड़ियों का मैच में उपस्थित होकर हौसला बढ़ाया। फाइनल मैच के शुभारंभ में कटघोरा थाना प्रभारी अश्विन राठौर ने टॉस कराया जिसमें। महामाया इलेवन ने जीता जिसने पहले बोलिंग की ओट ब्लैक पैंथर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर के मैच में 104 रन बनाया और महामाया इलेवन को 105 का लक्ष्य दिया। महामाया इलेवन ने बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार मैच खेला और अंतिम 3 ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की। लोगों ने फाइनल मैच की रोमांचक पारी देखकर मैच का लुत्फ उठाया।
मैच का लाइव प्रसारण भी यु ट्यूब के जरिये किया गया ।

KPL सीज़न 2 का फाइनल मैच का लिंक :

अंतिम में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने महामाया इलेवन की टीम के कप्तान विकास नागदेव को प्रथम पुरस्कार देते हुए एक लाख रुपये व जीत की ट्रॉफी प्रदान की साथ ही दूसरी टीम के विजेता को 51 हज़ार व ट्रॉफी प्रदान की। मुख्य अतिथि विकास सिंह ने अपने उद्बोधन में दोनों टीम को बधाई देते हुए कटघोरा में आयोजित KPL के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि कटघोरा नगर में खेल प्रतिभा को देखकर यहाँ के लोगों की काफी सराहना की। इस मौके पर KPL सीज़न 2 में निर्णायक की भूमिका में एम्पायर अमन व सुमित रहे तथा कॉमेंटेटर रॉकी जगवानी, जियाउल खान, स्कोर बोर्ड में रवि जायसवाल, थर्ड एम्पायर सुनील साहू, मुख्य निर्णायक की भूमिका में अमित कौशिक व अखिलेश जायसवाल ने अपनी अहम भूमिका निभाई।