कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अकित सिंह : भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 19 जून को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रही है आज इसी तारतम्य मे जिला भाजपा कार्यालय कोरबा मे प्रेस वार्ता रखी गई, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ राजीव सिंह ने बताया की प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग को छलने का काम किया है जिसमे युवा वर्ग भी शामिल है. पीएससी घोटाला महा घोटाला बनकर सामने आया है.
रायगढ़ से आए जिला भाजयुमो प्रभारी राजेश बेहरा ने इस घोटाले को विस्तार पूर्वक बताया, उन्होंने कहा कि मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों के चयन को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है,आयोग के चेयरमैन के पुत्र का चयन बिना किसी उपनाम के जारी करना संदेहास्पद है. इसी तरह टॉप 20 में चयनित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों तथा राजनीतिक दल के सदस्यों के रिश्तेदारों का नाम भी शामिल है. उन्होंने आगे कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के बच्चों तथा राजनीतिक दल के सदस्यों के रिश्तेदारों का चयन सामान्य बात हो सकती है लेकिन टॉप 20 में उनके ही रिश्तेदारों का चयन होना असामान्य है.
जिलाध्यक्ष पंकज सोनी ने बताया कि युवा मोर्चा यह मांग करती है कि चयनित सूची को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर पुनः परीक्षा ली जाए एवं आयोग के अध्यक्ष को निलंबित कर उच्च स्तरीय जांच कराई जाए इन सभी मांगों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा दिनांक 19 जून को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने रायपुर बड़ी संख्या में जाएगी.
उक्त प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री भाजपा संतोष देवांगन,जिला भाजपा मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा सह प्रभारी पवन सिन्हा भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रंजु यादव,महामंत्री नरेंद्र देवांगन,कोरबा मंडल अध्यक्ष रामअवतार पटेल महामंत्री दीनदयाल पटेल,रामकुमार, विश्वादास सहित अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे l