कोरबा : 4 दिनों से बूंद बूंद जल के लिए तरस रहे कटघोरा… टेंकर से किया जा रहा है जल आपूर्ति..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अकित सिंह :कटघोरा नगर पालिका के सभी वार्डों में पिछले 4 दिनों से जल आपूर्ती पूरी तरह बन्द है जिससे नाराज़ वार्डवासी आज नगर पालिका कर्यालय पहुंचे। पानी नही आने से लोगों में नगर पालिका अध्यक्ष व CMO के खिलाफ जमकर आक्रोश देखने को मिला।


कटघोरा नगर पालिका परिषद के लगभग सभी वार्डों में पिछले 4 दिनों से पीने के पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप्प है। जिससे लोगों को पीने के पानी कि समस्या को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज नगर के वार्डवासी कटघोरा नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पालिका CMO से मिलकर समस्या से अवगत कराया। नगर वासियों ने बताया कि पिछले 4 दिनों से किसी भी वार्ड में पानी नही आ रहा हैं । नगर पालिका में कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या के निराकरण पर नगर पालिका केवल खानापूर्ती कर रहा है। नगर पालिका के CMO ने बताया कि जहां से पानी सप्लाई होता है वह ग्रामीण क्षेत्र में होने से बिजली सप्लाई 4 दिनों से बन्द है जिसके लिए वहां का ट्रांसफॉर्मर शहरी फीडर से जोड़ने के लिए बिजली विभाग को पत्र लिखा गया है। एक दो दिन में जल आपूर्ती बहाल हो जाएगी।