कोरबा: मोहल्ला क्लास का मिशन समन्वयक ने किया निरीक्षण..

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय : जिला कोरबा में पढ़ाई तुंहर दुआर के तहत शासकीय स्कूलों के बच्चों को घर बैठे शिक्षा प्राप्त हो रही है। इसी क्रम में आज जिला मिशन समन्वयक श्री एस के अम्बष्ट द्वारा रिसदी में चल रहे मुहलल्ला क्लास का निरीक्षण किया गया। जिसमें प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों रिसदी के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा गांव के मध्य सांस्कृतिक मंच में आस पास के बच्चों पढ़ाई करते हुए अवलोकन किया गया। बच्चो से पढ़ाई के संबंध में बात किया गया। जिसमें पढ़ाई लगातार होना बताया गया। कुछ बच्चे गणित के सवालों को हल कर बताया गया। पलको के सहमति से शिक्षकों द्वारा मुहलल्ला में क्लास लगाया जा रहा है एवम समुदाय के सहयोग से सामग्री उपलब्ध कराया गया है। इस दौरान बी आर सी श्री अनिल रात्रे व सी ए सी श्री सत्यज्योति ने भी शिक्षकों व पलको को इस नेक कार्य के लिये धन्यवाद देते हुए बच्चो के लगातार पढ़ाई करने की बात कही गई। साथ ही कोरोना संक्रमण के उपाय के लिए सभी को सामाजिक दूरियां बनाते हुए मास्क व हाथ धोने के फायदे बताया गया।