कोरबा जिले के पाली व पोड़ी उपरोड़ा के क्वारन्टीन सेंटर में मिला कोरोना पाजिटिव.

कोरबा सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ पाली हिमांशु डिक्सेना :- पाली के कवारंटिंन सेंटर में कोरोनावायरस प्रभावित मिलने की खबर से हड़कंप मच गया है। कल देर रात इसकी सूचना प्रशासन की ओर से मिली और पॉजिटिव मरीज को लेने प्रशासन की टीम रवाना की गई।


इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली के निकट डीएवी स्कूल सैला को क्वारन्टीन सेंटर बनाया गया है जहां 2 हफ्ते पूर्व महाराष्ट्र से आए हरदी बाजार क्षेत्र के कुछ श्रमिक को रखा गया था जिनकी सैंपल ली गई थी और देर रात इनकी रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से एक 22 वर्षीय युवती को कोरोनावायरस होने की पुष्टि की गई। इसके बाद हड़कंप मच गया। क्योंकि क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी करने के बाद उस परिवार को सेंटर से छुट्टी दे दी गई थी लेकिन उसकी रिपोर्ट आज देर रात आई।इसकी सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया।और आनन फानन में ही देर रात प्रशासन की टीम अमगाव हरदीबाजार जाकर उस पॉजिटिव मरीज को कोरबा कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वही ग्राम पंचायत हरदी बाजार से लगा हुआ ग्राम पंचायत आमगांव को कोरोनावायरस पजेटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एक जून सोमवार रात्रि पॉजिटिव आने पर शासन प्रशासन तत्काल उनके घर पहुंचकर सभी परिजनों को कोरोन टाइन में रख लिया गया है वहीं पॉजिटिव मरीज को कोरबा ले जाया गया है पूरा हरदी बाजार ,आमगांव क्षेत्र को चारों तरफ से घेराबंदी कर दी गई है ताकि कोई अन्य व्यक्ति इस एरिया में ना आ सके साथ ही उस एरिया के हर एक घर में चस्पा भी लगा दी गई है।इधर प्रशासन ने dav सैला में सम्पर्क में क्वारन्टीन में रहे अन्य लोगो की तलाश शुरू कर दी है।

साथ ही पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पचरा में कवारंटिंन सेंटर में 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिला प्रशासन ने रात को ही प्रशासन की ओर से मिली और पॉजिटिव मरीज को लेकर लिए प्रशासन की टीम कोवीडी हॉस्पिटल कोरबा रवाना की गई।

हिमांशु डिक्सेना की रिपोर्ट….