कोंडागांव (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : विश्रामपुरी के थाना प्रभारी, एसआई और एएसआई पर सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने मारापीट, जातिगत गाली-गलौज करने और दबाव बनाकर 1 लाख रुपए वसूले जाने का आरोप लगाया है. समाज के लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को केशकाल से विश्रामपुरी मार्ग पर 4 घंटे तक जाम कर धरना प्रदर्शन किया. SP ने घटना को संज्ञान में लेते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है.
समाज प्रमुख ने बताया कि कुछ दिनों पहले विश्रामपुरी थाना के एसआई शशिभूषण पटेल और एएसआई कमल शोरी ने मछली गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक के साथ जनरेटर चोरी के मामले को लेकर मारपीट की गई थी. साथ ही थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने शिक्षक से जबरन 1 लाख रुपए वसूले थे. ग्रामाणों ने दोषियों के खिलाफ बरखास्तगी की कार्रवाई करने और शिक्षक को एक लाख रुपए वापस करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन पर बैठे सर्व आदिवासी समाज के लोग
डीएसपी के सामने रखी10 मांग
इस दौरान तहसीलदार एचआर नायक और डीएसपी दीपक मिश्रा मौके पर पहुंचकर स्थिति सामान्य करने की कोशिश की. लगभग 4 घंटे तक पुलिस और समाज के लोगों के बीच बातचीत के बाद स्थिति सामान्य हुई. सर्व आदिवासी समाज ने डीएसपी दीपक मिश्रा के सामने 10 मांग रखे हैं. सर्व आदिवासी समाज ने थाना प्रभारी समेत तीनों आरोपियों पर आदिवासी एक्ट के तहत FIR दर्ज करने, तीनों को तत्काल बर्खास्त करने और पीड़ित युवक से ली गई एक लाख की राशि लौटाने की बात कही है.
प्रदर्शन पर बैठे लोगों को समझाइश देती पुलिस
दोषीयों के खिलाफ कि जाएगी वैधानिक कार्रवाई
एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि सर्व आदिवासी समाज के लोगों की शिकायत पर जांच की जा रही है. जांच सही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
एसपी को ज्ञापन सौंपते सर्व आदिवासी समाज के लोग