रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के बाद भूपेश बघेल अपने कैबिनेट के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखने पहुंचे. राजधानी के मैग्नेटो मॉल के PVR में सीएम ने रात 8 बजे के शो में फिल्म देखी. फिल्म देखने के लिए एक हॉल को बुक किया गया था. सीएम ने विधानसभा के सभी सदस्यों को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया था. लेकिन विपक्ष के विधायक फिल्म देखने नहीं पहुंचे.
भूपेश बघेल ने देखी द कश्मीर फाइल्स (Bhupesh Baghel watched The Kashmir Files)
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर देश सहित प्रदेश में राजनीति जारी है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी लगातार सरकार को इस फिल्म को लेकर घेरने में जुटी हुई है. फिल्म को टैक्स फ्री को लेकर भी बवाल मचा हुआ है. इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, प्रेमसाय सिंह टेकाम, मोहम्मद अकबर के साथ ही पूरी कैबिनेट फिल्म देखने पहुंची.
भूपेश कैबिनेट ने देखी द कश्मीर फाइल्स
‘द कश्मीर फाइल्स’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म ने पांच दिनों में 50 करोड़ की उम्मीद से ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 3.5 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म की दिब-ब-दिन बढ़ती कमाई को देख ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ देश में इस वक्त बर्निंग इश्यू बन चुकी है, जिससे इसकी कमाई में रोजाना इजाफा हो रहा है.