केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित .

नई दिल्ली ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र देख सकते हैं.

बता दें कि छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in, www.cbseresults.nic.in या www.cbse.gov.in पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा परीक्षा परिणाम डिजी लॉकर पर भी अपलोड कर दिया जाएगा.

कोरोना से संक्रमण की वजह से इस वर्ष 12वीं क्लास की परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी. परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए सीबीएसई की ओर से मूल्यांकन नीति जारी की गई मूल्यांकन नीति के आधार पर ही सीबीएसई की ओर से इस वर्ष का रिजल्ट तैयार किया गया है.