कुसमुंडा अपर खदान गेवरा में कोयला व डीजल चोरों की सक्रियता बढ़ गई। एसईसीएल के विभागीय सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही के कारण डीजल चोर आसानी से खदानों से घुसकर चोरी कर रहे हैं। फिर से खदान से डीजल चोरी कर भाग रहे दो लाेगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से बोलेरो वाहन सहित बड़ी मात्रा में डीजल जब्त किया गया है।



हिमांशु डिक्सेना ( दीपका )-: एसईसीएल कोरबा एरिया अंतर्गत आने वाले कुसमुंडा अपर खदान गेवरा से दीपका विजयनगर निवासी रामचरण चौहान और बम्हनी कोना निवासी फुलेश्वर कश्यप डीजल चोरी कर भाग रहे थे। इस दौरान खदान सुरक्षा कर्मी ने विभाग के लोगों को इसकी सूचना दी फिर डीजल चोरों को पकड़ पुलिस के हवाले किया गया। आरोपियों के पास से चोरी के 2 जरीकेन में करीब 5950 रुपए कीमती 85 लीटर डीजल बरामद किया गया है। डीजल चोर की बोलेरो नंबर CG12 AX 39 में डीजल लेकर भाग रहे थे।विभागीय सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही से कुसमुंडा अपर खदान गेवरा में डीजल व काेयला चोर अासानी से घुस जाते हैं। इस मामले में पुलिस ने सिक्युरिटी आफिसर की शिकायत पर दीपका पुलिस ने डीजल चोरोें के खिलाफ केस दर्ज किया है।