![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG-20201017-WA0025-1024x768.jpg)
धमतरी (सेंट्रल छत्तीसगढ़) नेमी सिन्हा:- धमतरी (कुरूद) सुलभ शौचालय में , सुविधाएं न होने से लोग खुले में शौच करने को मजबूर.., कुरूद नगर केंद्र सरकार की महती योजना स्वच्छता भारत मिशन के अंतर्गत गांव शहर को स्वच्छ रखने और लोगों को खुले में शौच से जागरूक करने घर-घर शौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया था कुरूद नगर में भी नगर पंचायत कुरूद के द्वारा जोर-शोर से इस अभियान को चलाया गया और घरों में शौचालय बनवाने के साथ-साथ सार्वजनिक जगहों तालाब को में शौचालय की सुविधा दी गई ताकि लोग स्वच्छता का ध्यान रखते हुए खुले में शौच ना जाए लेकिन कुरूद नगर के सुप्रसिद्ध तालाब , माता पुरैना, , के चारों ओर फैली गंदगी स्वच्छता अभियान की पोल खोल रही है स्थानीय प्रशासन द्वारा तालाब के पार में एक और सुलभ शौचालय बनवाया गया है लेकिन उसमें सुविधाओं की भारी कमी है जिससे लोग खुले में शौच करने मजबूर हैं बता दें कि शौचालय में मात्र चार कमरा बनाया गया है जिसमें एक कमरे का दरवाजा कई दिनों से बंद है खुलता ही नहीं है महिला और पुरुष दोनों इसी शौचालय का उपयोग करते हैं जिससे महिलाओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है अगर महिलाएं चली गई तो पुरुषों को इंतजार करना पड़ता है शौचालय में ना ही पानी की व्यवस्था है और ना ही बिजली की लोंग डिब्बे में तालाब से पानी लेकर काम चला रहे हैं मोहल्ले वासियों ने बताया कि पूर्व में तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया था जिसमें नहाने के लिए पचरी निर्माण पैदल चलने के लिए चेकर पत्थर जैसे अन्य सुविधाएं दी गई थी किंतु बिना देख देखरेख के अभाव के चलते सौंदर्य करण को ग्रहण लग गया है चेकर पत्थर धड़कने लगा है और उसने बड़ी बड़ी झाड़ियां उग आई है मोहल्ले वासियों ने आगे कहा कि नगर पंचायत के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं वार्ड वासियों ने नगर पंचायत से सुलभ शौचालय की बेहतर सुविधा मुहैया कराने और नियमित साफ-सफाई की मांग की है..
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG-20201017-WA0022-1024x768.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)