कार्यभार संभालते ही मरवाही थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह की कार्यवाही शुरू चोरी के पुराने प्रकरणों मे पतासाजी कर चोरों को धर दबोचा

गौरेला पेंड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़) प्रयास कैवर्त:- मरवाही थाना प्रभारी नरेंद्र नरेंद्र कुमार सिंह ने कार्यभार संभालते ही एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं बता दें मरवाही थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बरौर का ही राहुल चंद्रा पिता पुन्नूलाल चंद्रा चोरी सामान अपने घर मे रखा है कि मरवाही थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह की टीम के द्वारा राहुल चंद्रा को पकड़कर पूछताछ करने पर बताया कि यह अपने साथी नारायण प्रसाद यादव गोरे लाल यादव 19 साल निवासी बरौर के साथ मिलकर 03 माह पूर्व नरौर से रात को ट्रम्प पैड कीमती 40000 को चोरी किये थे। आरोपियों की निशादेही पर ट्रम्प पैड कीमती 40000 को बरामद किया गया है तथा अपराध धारा 41(1-4)379 ipc में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इसी प्रकरण के जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि शेर सिंह पाव पिता इन्द्रपाल पाव निवासी बरौर का चोरी का पंप अपने पास रखा है। मरवाही थाना की टीम के द्वारा शेरसिंह को पकड़कर पूछताछ करने पर बताया कि रवि चंद्रा निवासी बरौर का इसे पंप लाकर दिया है कहाँ से लाया यह नही जानता रवि चंद्रा पुलिस की भनक पाकर घर से फरार हो गया है जिसकी पतासाजी की जा रही है। आरोपी शेर सिंह से चोरी का पंप रखना पाए जाने से पंप कीमती 10000 को बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध 41(1-4) 379,411ipc कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

मरवाही एसडीओपी गौरव मंडल एवं थाना मरवाही प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह के टीम का संयुक्त समन्वय का बेहतर प्रतिसाद देखने को मिली है,

गौरतलब है कि थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बीते बुधवार को मरवाही थाना प्रभारी के पद पर कार्यभार संभाला है और 1 हफ्ते के अंदर चोरी के पुराने प्रकरणों की कार्यवाही की है, थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जनमानस की सुरक्षा हमारी पहली जिम्मेदारी है, बढ़ती दुर्घटना को रोकने के लिए हेलमेट पहनने की बात कही, साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना से जंग जीतने के लिए लोगों को नियमित मास्क सैनिटाइजर लगाने की अपील की है,