कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बोले भूपेश बघेल-अगले विधानसभा चुनावो में जिताने की जिम्मेदारी मेरी.


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): 
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री निवास में रखी गई थी. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे सहित अन्य मंत्री और विधायक मौजूद रहे. छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session of chhattisgarh Assembly 2021) के पहले दिन सदन में दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई. आज से सदन की कार्यवाही शुरू होगी.

रायपुर में सीएम निवास में विधायक दल की बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र 2021 (Winter Session of chhattisgarh Assembly 2021) में भाजपा के सवालों का किस तरह से जवाब दिया जाए इसको लेकर रणनीति तैयार की गई. इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पार्टी विधायकों को आश्वस्त किया है कि ‘अगले विधानसभा चुनाव में उन्हें जिताने की जिम्मेदारी मेरी है. मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि वे सदन में मजबूती के साथ अपनी बात रखें और विपक्ष को जवाब दें

सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार तीन साल पूरे करने जा रही है. सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाया जाए. लोगों को बताया जाए कि ‘कांग्रेस की सरकार आम आदमी, किसानों की सरकार है’.

सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session of chhattisgarh Assembly) के दूसरे दिन आज बीजेपी बघेल सरकार को प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े मुद्दे पर घेरेगी. पहले दिन कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे (Coonoor helicopter crash) के शिकार हुए सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. जिसमें सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat), उनकी पत्नी और 12 सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके अलावा सदन ने मानसून सत्र से इस सत्र के बीच दिवंगत हुए जनप्रतिनिधियों और पूर्व सांसदों-विधायकों को भी श्रद्धांजलि दी.