कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी इलाज के लिए विदेश रवाना हो गई हैं. साथ में उनके बेटे राहुल गांधी भी गए हैं.

नई दिल्ली ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :–  कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष रूटीन चेकअप के लिए विदेश रवाना हो गई हैं. राहुल गांधी भी उनके साथ हैं. पार्टी महासचिव एंव पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

वह दो सप्ताह तक वहीं रहेंगी. वह दोनों विदेश से लौटने के बाद संसद सत्र में शामिल होंगे.

पार्टी महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी दी. सुरजेवाला ने ट्वीट किया, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चिकित्सा जांच के लिए आज विदेश गई हैं.

यह चिकित्सा जांच महामारी के कारण टल गई थी. उनके साथ राहुल गांधी भी गए हैं.

उन्होंने कहा, इस मौके पर हम उनकी अच्छी कामना के लिए धन्यवाद देते हैं.

विदेश जाने से पहले सोनिया गांधी ने शुक्रवार को संगठन में व्यापक बदलाव को मंजूरी प्रदान की.

ब्यूरो रिपोर्ट सेंट्रल न्यूज़ छत्तीसगढ़ ……।