रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़): आज कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम मौजूद रहेंगे. वे यहां पार्टी का झंडा फहराएंगे. साथ ही प्रदेश कार्यालय में लोगों से मुलाकात भी करेंगे.
स्थापना दिवस के मौके पर आज पूरे प्रदेश के कांग्रेस कार्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सभी जिलों के कार्यालयों में झंडा फहराया जाएगा. रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में कई मंत्री और नेता शामिल होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया जाएगा.
राहुल गांधी विदेश रवाना
कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस के एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश रवाना हो गए हैं. हालांकि यह नहीं बताया कि राहुल गांधी कहां गए हैं. लेकिन पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पुष्टि की, कि राहुल कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी संक्षिप्त व्यक्तिगत यात्रा के लिए विदेश रवाना हुए हैं.
कांग्रेस पार्टी का इतिहास
एक आंदोलन के उद्देश्य से शुरू की गई कांग्रेस पार्टी भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई. 28 दिसंबर 1885 को एओ ह्यूम ने इल दल का गठन किया था. मुंबई के गोकुलदास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय में कांग्रेस का पहला अधिवेशन हुआ. 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति में व्योमेश चंद्र बनर्जी पहले अध्यक्ष चुने गए. आजादी के बाद सबसे ज्यादा इस राजनीतिक दल की सरकार रही है.