कांकेर में बाइक चोर अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश,25 मोटर साईकिल बरामत.

कांकेर (सेंट्रल छत्तीसगढ़):- को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी (motorcycle theft) करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह (interstate gang) का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले छह युवकों व मोटर साइकिल खरीदने वाले दो आरोपितों को पकड़ लिया है. चोरी करने के मामले में पकड़े गए युवकों में दो नाबालिग भी शामिल हैं. जिनके कब्जे से पुलिस ने 25 मोटर साइकिल बरामद (25 motorcycles recovered) कर लिया है.

कांकेर में बाइक चोर अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

जिले में मोटर साइकिल चोरी की मामले लगातार सामने आ रहे थे. जिसके चलते पुलिस बाइक चोरों की तलाश में जुटी हुई थी. मामले में नरहरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. थाना नरहरपुर में 27 सितंबर को भनसुली निवासी बालसिंग मरकाम ने थाना नरहरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 सितंबर की रात को उसके घर की परछी में रखी मोटर साइकिल क्रमांक सीजी-05 डब्ल्यू -7189 को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है.

जिस पर पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध (crime registered) कर मामले की जांच में जुट गई थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रार्थी बालसिंह मरकाम की चोरी हुई मोटर साइकिल को सिहावा क्षेत्र में देखा गया है. सूचना के आधार पर व सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण बाद थाना नरहरपुर की टीम सिहावा थाना क्षेत्र के आमगांव जाकर सीसी टीवी फुटेज के संदेही सिद्धार्थ कुमार सलाम से पूछताछ किया. शुरूआती पूछताछ में गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. बाद में उसने चोरी करना कबूल किया. साथ ही चोरी में शामिल उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम का भी खुलासा भी किया.

ऐसे हुआ खुलासा

परवीन कुमार वट्टी, भावेश कुमार कश्यप, डानेन्द्र ध्रुव और दो अन्य विधि से संघर्षरत बालकों के नाम उसने बताया जो चोरी के मामले में उसके साथ शामिल थे. साथ ही उसने बताया कि वे लोग कांकेर, धमतरी, कोण्डागांव तथा उड़ीसा के आसपास में बाईक चोरी करते थे और लोगों को झांसे में देकर पैसे की जरूरत होना बताकर डिजैन देवांगन निवासी बेलर और राहुल सरदार निवासी छाताबेड़ा जिला नवरंगपुर उड़ीसा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के भोले- भाले लोगों को मोटर साइकिल बेच दिया करते थे. आरोपितों और विधि से संघर्षरत बालकों की निशानदेही पर आसपास व क्षेत्र में चोरी किये गये विभिन्न कम्पनियों की 25 मोटर साइकिल को बरामद किया गया है.

ऐसे करते थे चोरी
गिरोह का मास्टर माईंड सिद्धार्थ कुमार सलाम ने बताया कि रात में किसी भी समय निकलकर जहां कही मौका मिलता था मोटर साइकिल को उठा लेते थे और स्वीच को डायरेक्ट कर चालू कर कहीं सुनसान जगह में खेत किनारे वाहन को खड़ा रखते थे. जिसके बाद ग्राहक तलाश कर पैसे की जरूरत होना बताकर बेच देते थे. गिरोह के सदस्य सिद्धार्थ व परवीन वाहन के स्वीच को कैसे डायरेक्ट करना है यह बहुत अच्छे से जानते थे.

पूर्व में सिद्धार्थ और परवीन आटो शो रूम में काम किया करते थे. जिन्हें वाहनों के संबंध में पूरी जानकारी थी. साथ ही उन्होंने ऐसा करना गिरोह अन्य सदस्यों को भी सीखा दिया था. गिरोह के सदस्य परवीन ने चोरी के मोटर साइकिल को बेचने से मिले पैसे से अपने शौक पूरे करने के लिए 40,000 रूपये का महंगा मोबाईल खरीदा था और अपनी मां को गिफ्ट देने के लिए चांदी व सोने के गहने खरीद कर छुपाकर रखा था. लेकिन गिफ्ट देने के पहले ही वह पकड़ा गया.


7 लाख 36 हजार की मोटर साइकिल व सामान जब्त
पुलिस ने बाइक चोर गिरोह की निशानदेही पर 6 लाख 35 हजार रूपये कीमत की अलग-अलग कंपनी की 25 मोटर साइकिल, मोटर साइकिल बेच कर खरीदे गए 46 हजार के मोबाइल फोन, चोरी के पैसों से खरीदे गए 55 हजार के सोने-चांदी के आभूषण कुल 7 लाख 36 हजार के सामान पुलिस ने बरामद किया है.


चोरों के पास से ये गाड़ियां हुईं बरामद
एच एफ डीलक्स- 17
हीरो सुपर स्प्लेंडर – 3
हीरो स्प्लेंडर प्लस- 2
प्लसर 150- 1
हीरो पैशन प्रो- 1
होंडा साइन- 1

अब तक कांकेर में चोरी की घटनाएं
3 जनवरी- गढ़िया पहाड़ से 74 हजार रूपए के 206 नग एंगल की चोरी
8 जनवरी-गोविंदपुर वार्षिक मेला से महिला का मोबाईल व दस हजार रुपए से भरे बैग की चोरी.
18 जनवरी-राज महल से बेशकिमती मूर्तियों व बर्तन समेत 90 हजार रूपए की चोरी.
28 जनवरी-माकड़ी खुना चौक में किराना का दुकान का ताला तोड़ 50 हजार की चोरी.
14 फरवरी-बरदेभाटा में सूने मकान का ताला तोड़ 52 हजार के जेवर की चोरी.
28 मार्च-उदयनगर के सूने मकान से नगदी व जेवर समेत 21 लाख की चोरी.
28 मार्च -उदयनगर के सूने मकान से नगदी 52 हजार की चोरी.
1 अप्रैल- नंदनमारा चौंक से जनरल स्टोर्स से 38 हजार की चोरी.
5 अप्रैल- एकता नगर ठेलकाबोड के सूने मकान से 45 हजार की चोरी.
5 अप्रैल- साकेत नगर में सूने मकान से 40 हजार रुपए की चोरी.
4 मई- कन्हनपुरी के स्टाप डेम में लगे 80 हजार के लोहे के फाटक की चोरी.
2 जुलाई- साकेत नगर में बैंक कर्मचारी के सूने मकान से नगदी व जेवर समेत 71 हजार की चोरी.
2 जुलाई- साकेत नगर में आर्मी जवान व एक अन्य के सूने मकान में चोरी की कोशिश.
5 जुलाई-आदर्श नगर में शिक्षिका के सूने मकान से 40 हजार की चोरी.
5 जुलाई- आदर्श नगर में शिक्षक के सूने मकान से 70 हजार की चोरी.
6 अगस्त- आदर्श नगर में सूने मकान से एक लाख रूपए की चोरी.
13 अगस्त–सिविल लाईन के सरकारी क्वाटर से ढाई लाख के जेवर की चोरी.
15 अगस्त-उदय नगर में बैंक मैनेजर के सूने मकान से 2.80 लाख की चोरी.
15 अगस्त– एकता नगर में शिक्षिका के सूने मकान से 50 हजार रूपए की चोरी.
22 अगस्त – हाऊसिंगबोर्ड कालोनी ठेलकाबोड़ से 5 लाख रूपए के जेवर की चोरी.