कवर्धा में कब्र खोदकर लाश निकली पुलिस आरोपी बेटा गिरफ्तार.

कवर्धा(सेंट्रल छत्तीसगढ़): बेटे ने पैसे के लिए पिता की हत्या (Father Murder) कर लाश को खेत में दफना दिया. हत्यारे बेटे को पिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिता की हत्या कर अपने ही खेत में बेटे ने दफनाया दिया था. पुलिस ने कब्र की खुदाई, तब कही जाकर मामला साफ हुआ. पुरा मामला कवर्धा जिले के सुदूर नक्सल प्रभावित गांव धानीखूंटा गांव ( Dhanikhunta) का है.

जानकारी के अनुसार, बेटा ने पिता की हत्या कर घर के 100 मीटर दूर खेत में दफन कर दिया. मामले का खुलासा होने पर रेंगाखार थाना पुलिस ने हत्यारे बेटा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम धानीखूंटा के रहने वाले कैलाश वर्मा का आये दिन अपने पिता प्रभु वर्मा से विवाद होता रहता था. अक्सर कैलाश अपने पिता से पैसे और बाइक चलाने की बात को लेकर विवाद होता था. बीते रविवार को भी दोनों के बीच फिर विवाद हुआ. विवाद मारपीट में बदल गई. कैलाश ने अपने पिता प्रभु की हत्या कर घर से लगभग 100 मीटर दूर ले जाकर दफन कर दिया.

वहीं ग्रामीणों को पिता के लापता होने का अफवाह फैलता रहा. लेकिन उसकी पोल खुल गई. रेंगाखार थाना पुलिस ने मामले में जांच करने पर आरोपी ने हत्या का खुलासा करते हुए शव के दफन करने की जनाकारी दी. पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने जमीन खोदकर शव निकाले. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी बेटा कैलाश को गिरफ्तार कर लिया गया है.

थाना प्रभारी राकेश लकड़ा ने बताया कि आरोपी युवक कैलाश वर्मा ने सोमवार को थाना रेंगाखार पहुंच कर अपने पिता प्रभु वर्मा की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. आरोपी ने बताया कि उसके पिता रविवार से लापता है. जिसके आधार पर पुलिस ने गुमसुदा पिता की तलाश शूरू कर दी. उन्होंने बताया कि छानबीन में पुलिस को युवक पर शक हुआ और कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी बेटे ने जुर्म कुबूल किया. पैसे के लिए आक्रोश में आकर उसने पिता की हत्या कर घर से कुछ दूर खेत में दफना दिया है. जिसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लाश को ठिकाने लगा दिया.