कलेक्टर ने महिला समूहों द्वारा उत्पादित सामानों को देख प्रसन्नता जताई, महिलाओं को आर्थिक उन्नति करने दी बधाई

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़):- रोका-छेका कार्यक्रम शुभारंभ के दौरान कलेक्टर श्रीमती साहू ने ग्राम कोराई एवं कपोट के गौठानों में महिला स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित किए गए सामानों के स्टाॅलों का अवलोकन किया। उन्होंने कोराई के गौठान में गंगा महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए सुगंधित साबुनों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि महिला समूहांे द्वारा बनाए जा रहे उत्पाद अच्छी गुणवत्ता की है, इन उत्पादों को स्थानीय बाजारों में बेचे जाने से महिलाओं की आय में काफी वृद्धि होगी। उन्होंने समूह की महिलाओं को अधिक मात्रा में सामनों की उत्पादन करके आर्थिक उन्नति करने के लिए बधाई भी दी। इसी प्रकार ग्राम कपोट के महिला समूहों द्वारा बनाए गए छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को देखकर छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित की। कलेक्टर श्रीमती साहू ने कपोट के गौठान में बनाए जा रहे वर्मी कम्पोस्ट टांका का भी अवलोकन किया। उन्होंने गौठान समिति के सदस्यों से वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और बिक्री की जानकारी ली। गौठान समिति के सदस्यों द्वारा एक लाख 20 हजार के वर्मी कम्पोस्ट बेचे जाने की बात सुनकर कलेक्टर ने खुशी जताई और समिति के सदस्यों को अधिक उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

विधायक श्री कंवर एवं श्री केरकेट्टा ने किया हितग्राहियों को सामग्री वितरण –

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की मौजूदगी में विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर ने ग्राम कोराई एवं विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा ने ग्राम कपोट के ग्रामीणों को विभिन्न योजनांतर्गत सामग्रियों का वितरण किया। बाड़ी में सब्जी लगाने के लिए किसानों को बीज मिनीकिट का वितरण किया गया। इस मिनीकिट में मिर्च, बरबट्टी, टमाटर, भिंडी एवं तरोई का बीज किसानों को खेती करने के लिए प्रदान किया गया। ग्रामीणों को फलदार पौधों का भी वितरण किया गया। इन पौधों में आम, अमरूद, करौंदा, जामुन एवं कटहल के पौधे शामिल हैं। ग्राम पंचायत देवरी के दस ग्रामीणों को पैरा कटाई मशीन, आठ ग्रामीणों को वर्मी खाद, नौ ग्रामीणों को उड़द बीज एवं दस ग्रामीणों को सब्जी किट एवं मछली जाली का भी वितरण कृषि, मछली पालन एवं उद्यानिकी विभाग के द्वारा किया गया।